Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों के धरने का शुक्रवार (28 अप्रैल) को पांचवां दिन है. अब पहलवानों के सपोर्ट में कई राजनेता उतरने लगे हैं. इसी बीच अब ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा का भी साथ पहलवानों को मिल गया है. नीरज चोपड़ा ने ट्वीट कर कहा कि "भूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए. हमारे एथलीटों को न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर देखकर मुझे दुख होता है. उन्होंने हमारे महान राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने और हमें गौरवान्वित करने के लिए कड़ी मेहनत की है" 


उन्होंने ट्वीट में लिखा कि एक राष्ट्र के रूप में हम हर इंसान की अखंडता और सम्मान की रक्षा के लिए जिम्मेदार हैं. जो हो रहा है वह कभी नहीं होना चाहिए. यह एक संवेदनशील मुद्दा है और इससे निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से निपटा जाना चाहिए. न्याय सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए. 






खिलाड़ियों को सपोर्ट ने मिलने पर भावुक हुई थीं विनेश फोगाट


विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) गुरुवार (27 अप्रैल) को काफी भावुक नजर आई थीं. उन्होंने भारतीय क्रिकेटरों और अन्य टॉप खिलाड़ियों की चुप्पी पर सवाल भी उठाए थे. 'ब्लैक लाइव्स मैटर' आंदोलन का उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि हमारे देश में बड़े एथलीट नहीं हैं. कई क्रिकेटर हैं जिन्होंने अमेरिका में ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के दौरान अपना समर्थन दिखाया था. क्या हम इतने भी लायक नहीं हैं?


जंतर-मंतर पहुंचीं कई खाप पंचायतें


अब पहलवानों का समर्थन करने हरियाणा और पश्चिमी यूपी की भी कई खाप पंचायतें जंतर-मंतर पहुंचीं हैं. पहलवानों का पक्ष लेते हुए पंचायतों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की. 


ये भी पढ़ें: 


Wrestlers Protest: 'क्या हम इतने लायक नहीं', क्रिकेटर्स का सपोर्ट न मिलने पर इमोशनल विनेश फोगाट बोलीं- जब पहलवान जीतते हैं...