Wrestlers Protest: पहलवानों के धरना स्थल जंतर-मंतर पर बैरिकेड्स को एक साथ किया गया वेल्ड, किसानों ने किया था हंगामा
Wrestlers Protest Update: दिल्ली में प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए बड़ी संख्या में किसान धरना स्थल पर एकत्र हुए हैं.
Farmers In Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए सोमवार (8 मई) को किसानों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने प्रदर्शन स्थल पर किसी अप्रिय घटना से इनकार किया है. साथ ही इन पुलिस बैरिकेड्स को एक साथ वेल्ड किया गया है. घटना से संबंधित कथित वीडियो में किसान बैरिकेड्स पर चढ़ते और यहां तक कि इनमें से कुछ को घसीटते और धकेलते हुए विरोध स्थल पर प्रवेश करने का प्रयास करते दिखे थे.
पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) प्रणव तायल ने कहा कि ये घटना तब हुई जब कुछ किसान धरना स्थल पर पहुंचने की जल्दी में थे. उन्होंने कहा कि किसानों को प्रदर्शन स्थल तक ले जाने के लिए अवरोधक हटा दिए गए थे और इसके बाद बैठक शांतिपूर्ण तरीके से हुई है.
"जल्दी में थे किसान"
पुलिस उपायुक्त ने एक ट्वीट में कहा, "किसानों के एक समूह को जंतर-मंतर तक ले जाया गया. वे धरना स्थल तक पहुंचने की जल्दी में थे और उनमें से कुछ अवरोधकों पर चढ़ गए जो नीचे गिर गए और उन्हें हटा दिया गया. पुलिसकर्मियों ने उनके प्रवेश की सुविधा के लिए अवरोधकों को एक तरफ कर दिया."
दिल्ली पुलिस ने की ये अपील
उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी धरना स्थल पर पहुंच गए और बैठक शांतिपूर्वक चली. पुलिस ने जोर देकर कहा कि प्रदर्शनकारियों के साथ कोई झड़प नहीं हुई और स्थल पर पुलिस प्रदर्शनकारियों को सुविधा प्रदान करने और शांतिपूर्ण सभा सुनिश्चित करने का काम किया. दिल्ली पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट में कहा गया कि सभी से अनुरोध है कि वे फर्जी खबरों पर विश्वास न करें.
#WATCH | Delhi Police barricades placed at wrestlers' protest at Delhi's Jantar Mantar being welded together after farmers broke through them today to join protesting wrestlers pic.twitter.com/eMLUjDqcCd
— ANI (@ANI) May 8, 2023
जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं पहलवान
पुलिस ने कहा कि जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारियों को सुविधा दी जा रही है. सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए डीएफएमडी के माध्यम से प्रवेश को विनियमित किया जा रहा है. कृपया शांतिपूर्ण रहें और कानून का पालन करें. पहलवान 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं और भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
FIR दर्ज करने की मांग के मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को राहत, कोर्ट ने क्या कुछ कहा?