Wrestlers Issue: पहलवानों के समर्थन में शनिवार (10 जून) को हरियाणा के सोनीपत में महापंचायत हुई. इसमें फैसला हुआ कि 15 जून तक सरकार कोई निर्णय नहीं लेती है तो आगे की रणनीति का ऐलान किया जाएगा. इसी बीच पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने महापंचायत में भारतीय कुश्ती महांसघ (WFI) के निर्वतमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की. 


साक्षी मलिक ने कहा, ''बृजभूषण सिंह बाहर रहेगा तो डर का माहौल बना रहेगा. हमें लोगों का समर्थन मिल रहा है. हम सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे हैं.'' उन्होंने आगे कहा कि हम एशियन गेम्स तभी खेलेंगे जब ये सारा मुद्दा सुलझेगा.


वहीं बजरंग पुनिया ने महापंचायत में कहा कि ये बहन बेटियों की मान सम्मान की बात है. इस आंदोलन में दिल से लगे हुए हैं. कोई राजनीति नहीं कर रहे हैं. पुनिया ने कहा कि मुद्दे पर बात हो. 15 जून तक समाधान निकला तो वो फिर से जंतर मंतर पर धरना देंगे. हम 16 और 17 जून को अपने अगले कदम को लेकर घोषणा करेंगे. दरअसल बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. 


सोनीपत महापंचायत क्या हुआ?
बजंरग पुनिया सोनीपत में हुई महापंचायत के दौरान दावा किया कि सभी खाप पंचायतें और किसान संगठन अगले फैसले को लेकर उनकी कॉल का इंतजार कर रहे हैं. हमारा आंदोलन बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी तक चलता रहेगा. 


सरकार के साथ पहलवानों की मीटिंग से क्या निकला था?
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक के साथ बुधवार (7 जून) को बैठक की थी. मीटिंग के बाद उन्होंने बताया था कि मामले में 15 जून तक दिल्ली पुलिस को चार्जशीट दायर करने को कहा गया है. इसके अलावा ठाकुर ने कहा था कि कि डब्ल्यूएफआई का चुनाव 30 जून तक होगा.


वहीं पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने मीटिंग के बाद कहा कि दिल्ली पुलिस खिलाड़ियों के खिलाफ 28 मई को दर्ज की गई एफआईआर वापिस लेगी.  हमने 15 जुलाई तक आंदोलन स्थगित कर दिया है. 


ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: नाबालिग पहलवान के पिता के नए बयान पर बोले अनुराग ठाकुर, कहा- 'पुलिस मामले की कर रही जांच'