Wrestlers Meeting: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान लगातार अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि पहलवानों ने शनिवार (3 जून) को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की लेकिन एबीपी न्यूज इस मीटिंग की पुष्टि नहीं करता है. दावा किया जा रहा है कि अमित शाह के आवास पर करीब 2 घंटे तक मीटिंग चली. ये भी कहा जा रहा है कि पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जांच की मांग के साथ-साथ जल्द से जल्द गिरफ्तारी पर जोर दिया.


एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह और पहलवानों की यह मीटिंग शनिवार रात 11 बजे हुई जिसमें साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया शामिल थे. अमित शाह ने पहलवानों से ऐसे समय मुलाकात की है जब खाप पंचायतों की तरफ से केंद्र सरकार को 9 जून तक का अल्टीमेटम दिया गया है. दावा है कि अमित शाह ने पहलवानों को बिना किसी भेदभाव के जांच करने का आश्वासन दिया.


गृह मंत्री अमित शाह ने दिया ये आश्वासन?


इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया कि अमित शाह ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा, पुलिस मामले की जांच कर रही है. मुलाकात के दौरान पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी पर जोर दिया और जल्द से जल्द एक्शन की मांग की. इसके बाद जब पहलवान मामले को लेकर जल्दी की मांग करने लगे तो करीब 2 घंटे की मुलाकात में गृह मंत्री ने तीनों खिलाड़ियों से कहा कि क्या पुलिस को उनका काम करने का समय नहीं देना चाहिए?


अगले दिन रविवार 4 जून को पहलवान बजरंग पूनिया सोनीपत पहुंचे. वहां उन्होंने कहा कि अभी कोई फैसला न लिया जाए. जल्द ही सभी संगठनों को एक साथ बुलाकर बड़ी पंचायत की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि तीन-चार दिन में फैसला लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें:-


Umesh Pal Case: उमेश पाल हत्याकांड के 100 दिन बाद भी फरार हैं ये आरोपी, तीन इनामी शूटर भी गिरफ्त से बाहर