FIR On Brij Bhushan Sharan Singh: कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण आरोपों के मामले को लेकर अहम जानकारी सामने आई है. दिल्ली पुलिस के उच्च सूत्रों से बृजभूषण को लेकर एक्शन प्लान का पता चला है. सूत्रों के मुताबिक अभी तक पुलिस ने 4 बालिग खिलाड़ियों का 161 का बयान दर्ज किया है. नाबालिग का भी पुलिस ने 161 का बयान दर्ज किया है.
पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ 28 अप्रैल को दो केस दर्ज किए हैं. इसमें एक नाबालिग का मामला है, जिसमें यौन अपराध बाल संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत मामला दर्ज हुआ है.
कुछ मामले 2012-13 के
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस सीडीआर, सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल एविडेंस खंगाल रही है. दिल्ली पुलिस की योजना बिना किसी सबूत के गिरफ्तारी करने की नहीं है. नाबालिग वाला मामला 2022 का है, कुछ मामले 2012 और 2013 के हैं.
पुलिस के हाथ नहीं लगा खास सबूत
सूत्रों के अनुसार, अभी तक किसी तरह की चैट, सीसीटीवी, वीडियो, सीडीआर में अभी तक पुलिस के हाथ बृजभूषण के खिलाफ कुछ हाथ नहीं लगा है. यही वजह है कि बिना टेक्निकल एविडेन्स जुटाए बृजभूषण से पुलिस ने कोई संपर्क नहीं किया है. बृजभूषण से सम्पर्क करने से पहले पुलिस कोई न कोई ठोस सबूत चाहती है ताकि उसी हिसाब से बृजभूषण से पूछताछ की जा सके.
इससे पहले भी प्लेयर्स आए थे, लेकिन तब कोई शिकायत नही दी थी. इसलिए पुलिस अपनी जांच को टेक्निकल एविडेन्स के हिसाब से आगे बढ़ा रही है. किसी भी केस में कोई चश्मदीद गवाह पुलिस को नहीं मिला है.
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
गुरुवार को याचिकाकर्ता पहलवानों की शिकायत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने कहा कि हम यह मामला यहां बंद कर रहे हैं. अगर आगे कोई शिकायत हो तो उसे मजिस्ट्रेट या हाई कोर्ट के सामने रखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें