Wrestlers Protest: बृजभूषण सिंह के खिलाफ अब तक 208 लोगों से सवाल-जवाब, एक बार फिर गोंडा जा सकती है SIT
Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की एसआईटी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने की तैयारी कर रही है.
Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर लगे यौन शोषण के आरोपों को लेकर दिल्ली पुलिस की एसआईटी ने अपनी जांच तेज कर दी है. एसआईटी अपनी जांच रिपोर्ट अगले सप्ताह तक कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. एसआईटी के सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में करीब 208 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. जांच टीम ने बृजभूषण के दिल्ली आवास के साथ ही उनके गोंडा स्थित घर पर भी जाकर पूछताछ की है.
एसआईटी ने बृजभूषण के पूर्व सहकर्मियों, रिश्तेदारों और सहयोगियों के रिश्तेदारों के भी बयान दर्ज किए हैं, जिसमें उनके साथ बृजभूषण के बर्ताव के बारे में पूछा गया. बृजभूषण अपने करीबियों के साथ किस तरह से पेश आते थे, ये सब भी पता किया गया है.
इस हफ्ते दाखिल होगी स्टेटस रिपोर्ट
दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के दिल्ली आवास की भी जांच की थी क्योंकि एक शिकायतकर्ता महिला पहलवान ने इसी आवास पर अपने साथ छेड़खानी किए जाने का आरोप लगाया था. पुलिस ने 2016-17 के दौरान का सीसीटीवी फुटेज भी निकालने की कोशिश की है लेकिन पुरानी फुटेज का बैकअप नहीं मिल पाया है.
इसके साथ ही एफआईआर में दर्ज टाइमलाइन को समझने के लिए एसआईटी गोंडा स्थित बृजभूषण शरण सिंह के घर पर भी जा चुकी है. एसआईटी सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस दोनों ही मामलों में इसी हफ्ते में कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर देगी. ये रिपोर्ट पहले दाखिल होनी थी लेकिन कुछ और लोगो के बयान का इंतजार किया जा रहा है, जो इस हफ्ते में पूरे हो जाएंगे.
दिल्ली पुलिस की जांच लगभग पूरी
दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के दो बार बयान दर्ज किए हैं. दोनों बयानों में बृजभूषण ने न केवल आरोपों से इंकार किया है बल्कि इस बात पर जोर दिया है कि जिस तारीख का पीड़िता ने जिक्र किया है, पुलिस अगर ढंग से रिकार्ड खंगाले तो पता लग जाएगा वो उस समय उन लोकेशन पर नहीं थे.
पुलिस ने कॉल रिकार्ड्स और वाट्सएप की हिस्ट्री भी निकाली है जिन्हें अभी वैरिफाई किया जा रहा है. इस हफ्ते स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने से पहले जरूरत पड़ने पर एसआईटी की टीम फिर से गोंडा जा सकती है.
यह भी पढ़ें