Wrestlers Protest: 'पहले कमेटी वाले हमारी सच्चाई सुन कर रोए, फिर लीक करने लगे बातें', विनेश फोगाट ने लगाए आरोप, कहा- सबको मरवा देगा...
Jantar Mantar Wrestlers Protest: विनेश फोगाट ने आंदोलन को लेकर कहा कि वे (पहलवान) इस गंदगी में घुसना नहीं चाहते थे, लेकिन अब घुस गए हैं तो उनके पास वापसी का कोई रास्ता नहीं है.
Wrestlers Protest At Jantar Mantar: जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन अभी तक जारी है. एबीपी न्यूज ने धरने पर बैठे विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और सत्यव्रत कादियान से बातचीत की. इस दौरान पहलवानों ने दावा किया जब उन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ से इस बारे में बात की तो कमेटी के लोग उनकी कहानी सुनकर रो पड़े थे, लेकिन बाद में वही लोग उनकी बातें लीक करने लगे.
विनेश फोगाट ने कहा, 'हमने कमेटी को सारी कहानी बताई तो वे रो रहे थे, उन्हें हमारी बातों में सच्चाई लगी तभी तो वे रोएं, क्योंकि उन्होंने कहीं न कहीं कनेक्ट किया कि हम सच बोल रहे हैं.' फोगाट ने कहा, 'हमने कोई जोक तो सुनाया नहीं, उन्हें महिला पहलवानों का आरोप गंभीर लगा, वरना वो रोते क्यों? लेकिन बाद में वही लोग हमारी बातें लीक करने लगे.'
'इतने सेंसिटिव मुद्दे का मजाक बना दिया'
विनेश फोगाट ने कहा, 'हमें यह आसान लगा कि हम कमेटी में बात करेंगे तो सब सही हो जाएगा, लेकिन इतने सेंसिटिव मुद्दे का मजाक बना दिया. हम सच की लड़ाई लड़ने गए थे और हमें नहीं पता था कि हमें इस तरह से खुलकर सामने आना पड़ेगा. यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है. देश की 99 फीसदी महिलाएं इस दर्द से गुजरती हैं, लेकिन उन सबका मजाक बना दिया. हम सच की लड़ाई लड़ने गए तो उल्टा हम दोषी हो गए. हम आईने में खुद से नजरें नहीं मिला पा रहे हैं.'
WFI चीफ पर लगाया आरोप
फोगाट ने यह भी कहा कि वे (पहलवान) इस गंदगी में घुसना नहीं चाहते थे, लेकिन अब घुस गए हैं तो हमारे पास वापसी का कोई रास्ता नहीं है. फोगाट ने आगे WFI चीफ पर आरोप लगाया कि वह सरकार पर दबाव बना रहे हैं. पहलवान ने दावा किया, अगर उसे जेल नहीं हुई तो वह एक-एक करके सभी 7 पहलवानों की जान ले लेगा. उसके लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है.
गौरतलब है कि विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया जैसे दिग्गज पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले दिनों पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प भी हो गई थी जिसके बाद से यह मामला और अधिक गंभीर हो गया है.
ये भी पढ़ें: Kanraka Election: EC से नोटिस के बाद भी नहीं रुकी कांग्रेस, बीजेपी को परेशान करेगा ये नया विज्ञापन