Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को पुलिस ने रविवार (28 मई) को हिरासत में ले लिया था. पुलिस ने ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. जिसके बाद विनेश फोगट ने वीडियो जारी कर कहा कि पहलवानों को हिरासत में लिया जा रहा है जबकि वे केवल शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना चाहते हैं.
विनेश ने कहा, आज लोकतंत्र के प्रतीक नए संसद भवन का उद्घाटन हो रहा है. यह दुख की बात कि उसी दिन हमें शांतिपूर्ण विरोध मार्च नहीं निकालने दिया जा रहा है. यह लोकतंत्र की मौत है. जिस दिन देश के नए संविधान के निर्माण की बात चल रही थी, उसी समय न्याय की लड़ाई लड़ रही देश की लड़कियों की आवाज दबाई जा रही थी.
विनेश फोगाट ने 29 मई की सुबह ट्विटर पर एक कविता भी ट्वीट की. उन्होंने लिखा कि दरिया अब तेरी ख़ैर नहीं, बूँदों ने बग़ावत कर ली है. नादां ना समझ रे बुज़दिल, लहरों ने बगावत कर ली है. हम परवाने हैं मौत समां, मरने का किसको खौफ यहां, रे तलवार तुझे झुकना होगा, गर्दन ने बग़ावत कर ली है.
गैरकानूनी असेंबली के आरोप में मामला किया दर्ज
पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे आयोजकों के खिलाफ दंगे और गैरकानूनी असेंबली के आरोप में मामला दर्ज किया. इसके अलावा ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित कई प्रदर्शनकारी एथलीटों को हिरासत में लिए और उनके विरोध पर टेंट को नष्ट कर दिया. पुलिस ने पहलवानों में कार्रवाई तब की जब उन्होंने नई संसद के उद्घाटन समारोह के दिन भवन तक मार्च करने का फैसला. पहलवानों को रोकने की वजह दोनों के बीच हाथापाई की, जिसके चलते पुलिस ने सख्त कार्रवाई की.
109 लोगों को लिया हिरासत में
पुलिस अधिकारियों ने गाजीपुर, टिकरी और सिंधु से दिल्ली की सीमाओं पर बल को तैनात किए. इसके साथ ही पहलवानों के समर्थक जो महिला महापंचायत और संसद मार्च का हिस्सा बनने के लिए जंतर मंतर पहुंचे थे, उन्हें भी हिरासत में ले लिया. उन्होंने जंतर-मंतर से प्रदर्शनकारी पहलवानों समेत 109 लोगों को हिरासत में लिया था. वहीं महापंचायत करने जा रहे 700 लोगों को हिरासत में लिया गया.
पुलिस ने पहलवानों को रोकने के लिए बैरिकेड्स लगा रखे थे, लेकिन जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने बैरिकेड्स की तीनों लेअर छलांग लगाई. सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो के अनुसार पहलवान विनेश फोगट और संगीता फोगट हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिए एक-दूसरे से चिपके हुए हैं और पुलिस कर्मियों उन्हें रोकने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं.पुलिस ने काफी मसकतों के बाद फोगाट बहनों को जबरदस्ती पुलिस बसों में डालकर थाने में ले गए. जिसमें बजरंग पुनिया को मयूर विहार थाने ले जाया गया. साझी मलिक को बुराड़ी थाने ले जाया गया, जबकि फोगाट बहनों को कालकाजी पुलिस थाने में हिरासत में लिया गया.
ये भी पढ़ें: