Wrestlers Protest: 'मेरे हाथ से हुई थी एक हत्या', बृजभूषण सिंह ने एबीपी के मंच पर कबूली गोली चलाने की बात
Wrestlers Protest Update: देश के नामी पहलवान जंतर मंतर पर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका प्रदर्शन कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ है.
Brij Bhushan Singh News: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देश के नामी पहलवानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. बृजभूषण के खिलाफ 7 महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. एबीपी न्यूज़ ने बृजभूषण से एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने इस बातचीत के दौरान बताया कि उनके हाथों अब तक केवल एक ही हत्या हुई है.
बृजभूषण सिंह ने यह कबूल किया, "मेरे हाथ से पूरे जीवन में एक हत्या जरूर हुई है लेकिन वह एक क्रॉस फायरिंग थी. मेरे दोस्त रविंद्र को जिस आदमी ने गोली मारी थी. उसकी पीठ पर राइफल से मैंने गोली मारी और उसकी जान चली गई थी." इसके अलावा एक बच्चे को मंच पर थप्पड़ मारने वाले मामले पर उन्होंने कहा कि वह उनकी एकेडमी का बच्चा था और गलत बात कर रहा था इसलिए उसे थप्पड़ मारा.
'मेरा इस्तीफा तैयार है'
एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए अपने इंटरव्यू में बृजभूषण सिंह ने खुद पर लगे तमाम आरोपों का खुलकर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि यूं ही वह यौन उत्पीड़न के आरोप के चलते इस्तीफा नहीं देंगे. उन्होंने कोई यौन उत्पीड़ नहीं किया है. अगर तमाम खिलाड़ी जंतर- मंतर से वापस लौट जाएं तो उनका इस्तीफा तैयार है.
'आंदोलन एक राजनीतिक साजिश'
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि खिलाड़ियों के इस आंदोलन के पीछे 'एक अखाड़ा-एक परिवार है'. आंदोलन के पीछे एक उद्योगपति और एक बाबा का हाथ है. उनका आरोप है कि ये पूरा आंदोलन कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के इशारे पर हो रहा है. उन्होंने इसे राजनीतिक साजिश बताया और कहा कि वह किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: