Wrestlers Protests: पहलवानों ने बताया कब तक जारी रहेगा प्रदर्शन, दिल्ली पुलिस पर लगाए ये आरोप
Wrestlers Protests: दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने कहा कि दिल्ली पुलिस भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के पक्ष में काम क रही हैय
![Wrestlers Protests: पहलवानों ने बताया कब तक जारी रहेगा प्रदर्शन, दिल्ली पुलिस पर लगाए ये आरोप Wrestlers Protests Bajrang Punia Vinesh Phogat Slams Delhi Police Over Brij Bhushan Sharan Singh Wrestlers Protests: पहलवानों ने बताया कब तक जारी रहेगा प्रदर्शन, दिल्ली पुलिस पर लगाए ये आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/04/243fbe36661445957be94fbaa09f25bd1683201186341528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Wrestlers Protests: दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और पुलिस के बीच बुधवार (3 मई) की रात को हाथापाई हुई. इसी बीच गुरुवार (4 मई) को प्रदर्शनकारी पहलवानों ने दावा किया कि दिल्ली पुलिस उनके (बृजभूषण शरण सिंह) के लिए काम कर रही है.
प्रदर्शनकारी पहलवान बजरंग पुनिया ने बताया कि कब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने कहा, ''हमारी लड़ाई सरकार के खिलाफ नहीं है, लेकिन भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद से बृजभूषण शरण सिंह के इस्तीफे देने और उनकी गिरफ्तारी तक हम जंतर मंतर पर ही रहेंगे''
दिल्ली पुलिस से क्या मांग की?
पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अभी तक जो किया है हम उसके शुक्रगुजार है. शीर्ष अदालत में आज हमारी सुनवाई थी, कोर्ट ने जो भी आदेश दिया है हम उसका पालन करेंगे. अदालत ने कहा है कि हम आगे दिल्ली हाईकोर्ट सहित बाकी के रास्ते हैं जहां जा सकते हैं.
फोगाट ने आगे कहा कि हमारे समर्थन में आने वाले कई लोगों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है उन्हें जल्द रिहा किया जाए और अगर उन लोगों को कुछ होता है तो उसकी ज़िम्मेदारी दिल्ली पुलिस ही होगी. वहीं बजरंग पुनिया ने कहा कि हम अपराधी नहीं है हम अपने हक की लड़ाई के लिए यहां बैठे हैं. जब तक कार्रवाई नहीं होती है हमार धरना जारी रहेगा. दिल्ली पुलिस बृजभूषण के पक्ष में काम कर रही है.
दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने महिला पहलवानों की याचिका पर सुनवाई बंद कर दी है. चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि याचिकाकर्ता एफआईआर की मांग यहां लेकर आए थे. वह दर्ज हो चुकी है. पुलिस जांच कर रही है. शिकायकर्ताओं को सुरक्षा भी उपलब्ध करवाई जा चुकी है. इसलिए, अब इस मामले को यहां लंबित रखना जरूरी नहीं है. इस मामले से जुड़ी कोई भी बात निचली अदालत या हाई कोर्ट में रखी जा सकती है.
बता दें कि बुधवार (3 मई) की रात करीब 11 बजे जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ उस समय हाथापाई हो गई, जब वे अपने रात्रि विश्राम के लिए फोल्डिंग चारपाई ला रहे थे. उनके पुराने गद्दे बारिश के कारण गीले हो गये थे. ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर इस बारे में पूछताछ शुरू कर दी थी। इसके बाद पुलिस और पहलवानों में झड़प शुरू हो गयी.
मामला क्या है?
पहलवान बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न और धमकाने का आरोप लगाते हुए पिछले कई दिनों से जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में मामले जाने के बाद बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की है, लेकिन पहलवानों की मांग है कि सिंह सभी पदों से इस्तीफा दें और उन्हें जेल में डाला जाए.
ये भी पढ़ें- Wrestlers Protests: 'हाल में विनेश फोगाट ने की थी बृजभूषण सिंह से मुलाकात', जानें इस दावे पर क्या बोलीं पहलवान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)