Wrestlers Protests: बृजभूषण सिंह के खिलाफ जारी है पहलवानों का प्रदर्शन, पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज करने के लिए कोर्ट में लगाई अर्जी
Wrestlers Protests: पहलवानों का जंतर मंतर पर प्रदर्शन जारी है. इसी बीच दिल्ली पुलिस पीड़ितों का दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 164 के तहत बयान दर्ज करने की तैयारी में है.
Wrestlers Protests: पहलवानों का जंतर मंतर पर प्रदर्शन जारी है. खिलाड़ी भारतीय कुश्ती महासंध (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न और धमकाने के आरोपों लगाते हुए कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की है. इसी बीच पुलिस ने गुरुवार (11 मई) को राउज एवेन्यू कोर्ट में बचे हुए पीड़ितों के दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 164 के तहत बयान दर्ज करने की अर्जी दायर की. पुलिस बुधवार (10 मई) को पीड़िता नाबालिग का भी धारा 164 के तहत बयान ले चुकी है.
मामला क्या है?
ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट सहित कई प्रदर्शनकारी बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार और पद से हटाने की मांग कर रहे हैं. पहलवानों ने कहा कि जब तक ऐसा नहीं होता तब तक विरोध जारी रहेगा. सिंह पर एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों के कथित यौन शोषण का आरोप है.
पहलवानों का क्या कहना है?
पहलवानों ने गुरुवार (11 मई) को बांहों और सिर पर काली पट्टी बांध कर अपना विरोध जताया. इस दौरान इस विरोध प्रदर्शन के सबसे बड़े चेहरों में एक बजरंग पुनिया ने आरोप लगाया कि पहलवानों के फोन कॉल की जासूसी की जा रही है.
साक्षी मलिक ने बुधवार (10 मई) को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जो लोग डब्ल्यूएफआई प्रमुख सिंह के पक्ष में बोल रहे हें और कह रहे हैं कि हम झूठ बोल रहे हैं, मैं कहती हूं कि बृजभूषण को सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में नार्को परीक्षण से गुजरना चाहिए. सात महिला पहलवानों (जिन्होंने कथित यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए) को भी.
उ्न्होंने आगे कहा कि मैं देश की महिलाओं से आग्रह करती हूं कि वे हमारा समर्थन करें जैसे उन्होंने निर्भया मामले में किया था. हमारे साथ एकजुटता दिखाएं क्योंकि हम भी महिलाओं के हितों के लिए लड़ रहे हैं. अगर हम यह लड़ाई जीतते हैं तो हम मजबूत संदेश देंगे लेकिन अगर हम हार जाते हैं तो हम 50 साल पीछे चले जाएंगे. वहीं बजरंग पुनिया का ने कहा कि हमारा विरोध जारी रहेगा.
Wrestlers Protests: पहलवानों ने बताया कब तक जारी रहेगा प्रदर्शन, दिल्ली पुलिस पर लगाए ये आरोप