(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Wrestlers Protests: पहलवानों के समर्थन में इंडिया गेट पहुंचे सत्यपाल मलिक, बृजभूषण सिंह का जिक्र कर क्या कुछ बोले?
Wrestlers Protests: भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी ना होने को लेकर पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक ने केंद्र सरकार को घेरा है.
Wrestlers Protests: पहलवानों का दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. इसके एक महीने पूरे होने पर मंगलवार (23 मई) को प्रदर्शनकारी पहलवानों ने जंतर मंतर से इंडिया गेट (India Gate) तक कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) भी मौजूद रहे.
पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए दावा किया कि बृजभूषण शरण सिंह के साथ सरकार है. इस कारण वो अभी तक जेल से बाहर हैं. सरकार साथ में नहीं होती तो बृजभूषण सिंह अब तक गिरफ्तार हो जाते.
दरअसल साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया सहित कई पहलवान बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 23 अप्रैल से जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं. सिंह पर एक नाबालिग समेत छह महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न औऱ धमकाने का आरोप है.
पहलवानों ने क्या कहा?
बजरंग पुनिया ने कैंडल मार्च के दौरान कहा कि जब तक हमारी बहनों को न्याय नहीं मिल जाता तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. इस विरोध प्रदर्शन को कई लोग बदनाम करने की कोशिश कर रह हेैं. ऐसे में हमारी साथ दीजिए. इस बात को साक्षी मलिक और विनेश फोगाट भी कई बार दोहराते चुके हैं. प्रदर्शनकारी पहलवान सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
मामला क्या है?
दिल्ली पुलिस ने मामले में सिह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की है. इसमें से एक पॉक्सो एक्ट के तहत है, लेकिन अभी तक वो गिरफ्तार नहीं हो पाए हैं. इस पर पहलवानों का कहना है कि जब तक सिंह अरेस्ट नहीं हो जाते हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा. आरोपों पर सिंह का कहना है कि झूठ है.