Wrestlers Protest: जंतर मंतर पर जारी प्रदर्शन के बीच वायरल हुई पुरानी तस्वीर, साक्षी मलिक ने शादी में बृजभूषण को बुलाने पर अब दी सफाई
Wrestlers Sakshi Malik: महिलाओं को अपने ही परिवार में छेड़छाड़ का शिकार होना पड़ा है और छेड़छाड़ करने वाले को सहना पड़ा है और ऐसा दिखावा करना पड़ा है जैसे सब कुछ ठीक है.
Brij Bhushan Sharan Singh: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान कई दिनों से जंतर-मंतर पर विरोध कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में पहलवान साक्षी मलिक भी शामिल हैं, जिनकी बृजभूषण शरण सिंह के साथ में एक पुरानी फोटो को लेकर चर्चाएं हो रही हैं.
साक्षी मलिक की उनकी शादी की एक पुरानी तस्वीर वायरल होने के बाद पहली बार प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, मलिक की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें बृजभूषण शरण सिंह उनके साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स साक्षी मलिक से पूछ रहे हैं कि उन्होंने बृजभूषण को अपनी शादी में कैसे आमंत्रित किया?
चिन्मयी श्रीपदा के ट्वीट को रीट्वीट करके दिया जवाब
साल 2017 में हुई साक्षी मलिक की शादी की वायरल फोटो में साक्षी मलिक को बृजभूषण सिंह के साथ देखा जा सकता है. मलिक ने गायक चिन्मयी श्रीपदा के ट्वीट को रीट्वीट किया है और तरह से यूजर्स को जवाब दिया है. श्रीपदा ने एक यूजर के जवाब में लिखा कि एक महिला के पास कोई विकल्प नहीं है अगर उससे 'छेड़छाड़ करने वाला सत्ता में बैठा हो.'
YES SHE WILL!!! WHEN HER MOLESTER IS IN A POSITION OF POWER SHE HAS NO BLOODY CHOICE. Women have had to suffer molesters in their own family and have to suffer their presence and pretend as if everything is OK.
— Chinmayi Sripaada (@Chinmayi) April 29, 2023
I really hope all these molester / rapist supporters can vanish off… https://t.co/8BLyGtmNX2
...और ऐसा दिखावा करना पड़ता है
महिलाओं को अपने ही परिवार में छेड़छाड़ का शिकार होना पड़ा है और छेड़छाड़ करने वाले को सहना पड़ा है और ऐसा दिखावा करना पड़ता है जैसे सब कुछ ठीक है. मैं सही मायने में आशा करती हूं कि ये सभी छेड़छाड़ और बलात्कार को समर्थन करने वाले समर्थक धरती से गायब हो जाएं. बता दें कि पहलवानों का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन जनवरी के बाद से दूसरी बार हो रहा है.
वहीं, महिला पहलवानों द्वारा बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में दिल्ली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज कर ली हैं. पहलवानों की शिकायत पर कनॉट प्लेस थाने में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं.
जबकि, धरने पर बैठे पहलवानों के आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार (29 अप्रैल) को कहा कि इस्तीफा देना उनके लिए कोई बहुत बड़ी बात नहीं है, लेकिन वह अपराधी बनकर इस्तीफा नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि 'भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना मेरे लिए कोई बहुत बड़ी चीज नहीं है. किन्तु मैं अपराधी बनकर इस्तीफा नहीं दूंगा. मैं अपराधी नहीं हूं. इस्तीफा देने का मतलब है कि मैंने इनके आरोपों को स्वीकार कर लिया है.''