100 महिलाओं से छेड़छाड़ कर चुका है ये रेसलर, योग टीचर के सामने अश्लील हरकर करने के आरोप में गिरफ्तार
Wrestling Champion Kaushal Piplia: 24 वर्षीय पहलवान कौशल पिपलिया ने 2016, 2017, 2018 और 2019 में राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में 74 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में गोल्ड मेडल जीता था.
Gujarat Wrestler Molested 100 Women: गुजरात में एक स्टेट लेवल रेसलर चैंपियन कौशल पिपलिया (Kaushal Piplia) ने लगभग 100 महिलाओं से छेड़छाड़ की बात कबूली है. आरोपी पहलवान को योग टीचर के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में शनिवार (3 दिसंबर) को गिरफ्तार किया गया था. 100 महिलाओं से छेड़छाड़ के खुलास ने पुलिस को भी हैरान कर दिया.
24 वर्षीय पहलवान कौशल पिपलिया ने 2016, 2017, 2018 और 2019 में राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में 74 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में गोल्ड मेडल जीता था. योग शिक्षक से छेड़छाड़ में उसका नाम सामने आया था, जिसके बाद वह 10 दिन से फरार चल रहा था. पीड़िता ने 23 नवंबर को मालवीयनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
आरोपी ने लिफ्ट में युवकी के सामने उतारी पैंट
शिकायत में पीड़िता ने पुलिस को बताया, जहां उसने अपनी स्कूटी खड़ी की थी, वहां एक व्यक्ति पार्किंग में बैठा था. वह लिफ्ट में जाने के लिए तो आरोपी कौशल ने उसे एस्केलेटर का दरवाजा बंद करने से रोक दिया. इसके बाद आरोपी ने अपनी पैंट उतार दी और महिला को अश्लील इशारे करने लगा. जब लड़की ने उसे डांटा तो वह उसके साथ शारीरिक शोषण करने की कोशिश करने लगा.
लड़की के चिल्लाने पर भाग गया आरोपी
इस दौरान उसने लड़की को थप्पड़ भी मारा और उसका गला घोंटने की भी कोशिश की. जब लड़की ने चिल्लाना शुरू किया तो वह भाग गया. मालवीयनगर के पुलिस इंस्पेक्टर आईन सांवलिया ने कहा कि पिपलिया ने कबूला है कि उसने करीब 100 महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की है. हालांकि, पीड़िताओं ने शर्म के मारे सामने आने और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने से मना कर दिया है.
महिलाओं से छेड़छाड़ के समय पहना करता था मास्क
पुलिस के मुताबिक पिपलिया महिलाओं से छेड़छाड़ करते समय अपनी पहचान छिपाने के लिए हमेशा मास्क पहना करता था. पुलिस ने इस आरोपी को पकड़ने के लिए चार सर्विलांस टीमों का गठन किया था. पुलिस ने घटना के पास लगे कैमरों की जांच की. आस-पास के शॉपिंग मॉल, दुकानों, पॉश निवासियों और अन्य सार्वजनिक स्थानों के पास लगे 1500 कैमरों के सीसीटीवी फुटेज की कड़ी जांच के बाद आरोपी की पहचाना हुई.
ये भी पढ़ें: