Nisha Murder Case: हरियाणा के सोनीपत की पहलवान निशा और उसके भाई की हुई हत्या केस में पुलिस ने आरोपी कोच पवन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को दिल्ली के द्वारका इलाके से पकड़ा है. आरोपी पवन की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को लगाया गया था. पुलिस ने पवन के साथ दूसरे आरोपी सचिन को भी गिरफ्तार कर लिया है. पवन के पास से लाइसेंसी पिस्टल बरामद हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, निशा और उसके भाई पर गोली बरसाकर हत्या की गई.
बता दें कि सोनीपत के हलालपुर स्थित पहलवान सुशील कुमार रेसलिंग अकेडमी में महिला रेसलर निशा और उसके भाई की गोली बरसाकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना में रेसलर की मां भी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. मृतका के परिजनों ने कोच पवन और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि निशा की हत्या छेड़छाड़ का विरोध करने पर की गई है. जानकारी के मुताबिक, कोच पवन पिछले 4 सालों से कुश्ती की ट्रेनिंग दे रहा था. आरोप है कि कोच पवन निशा को बुरी निगाहों से देखता था. इस बात का पता लगने पर जब निशा ने पवन का विरोध किया, तो उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.
वहीं, पहलवान निशा के पिता दयानंद का कहना है कि पवन ने निशा का ब्रेनवॉश कर रखा था. वह निशा से पैसों की भी डिमांड करता था. यही नहीं उन लोगों ने उसको साढ़े तीन लाख रुपये भी दिए थे. निशा पर पहलवानी के जरिए अपना नाम कमाने का जुनून था और पवन भी निशा को रेसलिंग की दुनिया का चमकता सितारा बनाने का दावा करता था.
यूनिवर्सिटी लेवल पर मेडल जीतने वाली निशा दहिया (मृतक) हलालपुर गांव की रेसलर थी. इस पहलवान का नाम और नेशनल लेवल की एक कुश्ती खिलाड़ी का नाम निशा दहिया ही है. पहले खबर आई थी कि नेशनल लेवल की कुश्ती खिलाड़ी की हत्या हो गई है. फिर उन्होंने वीडियो जारी कर इस पर सफाई दी. सोनीपत के एसपी ने भी इसकी पुष्टि की है. सोनीपत के एसपी ने बताया, "यह निशा दहिया (मृतक) और पदक विजेता पहलवान निशा दहिया दो अलग-अलग लोग हैं. जिस पहलवान निशा दहिया की हत्या हुई है, वो यूनिवर्सिटी विजेता है.
Terrorists Attack in Manipur: आतंकी हमले में असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर और उनका परिवार शहीद