नई दिल्ली: मशहूर लेखक चेतन भगत ने केंद्र सरकार पर बड़ा प्रहार किया है. उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. भगत ने ट्वीट के जरिए कहा, "सीएए को किनारे रखिए और आने वाले बजट पर ध्यान दिजीए. ईगो बचाने के लिए एक देश को जलने के लिए नहीं छोड़ा जा सकता."


नागरिकात संशोधन कानून के बाद दिल्ली में रविवार को जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में हुई हिंसा के बाद से ही देशभर में गुस्सा है. लोग दिल्ली पुलिस समेत केंद्र सरकार से सुरक्षा के लिहाज से लगातार सवाल कर रहे हैं. अब प्रसिद्ध लेखक चेतन भगत ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है.


चेतन भगत ने ट्वीट में लिखा, "यह ध्यान देने का वक्त है. आधिकारिक तौर पर सीएए को किनारे रखिए. बहुत ज्यादा संवादहीनता है. ऐलान कीजिए कि एनआरसी नहीं आएगा, इसे लागू करने की दिक्कतें, इसको लेकर पैदा हुई चिंता और दुरुपयोग की आशंकाओं का मतलब है कि हम इसके लिए तैयार नहीं हैं. आने वाले बजट पर ध्यान दीजिए. इसका कोई फायदा नहीं है. ईगो बचाने के लिए एक देश को जलने के लिए नहीं छोड़ा जा सकता."





नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुई हिंसा को लेकर मोदी सरकार कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत कई विपक्षी दलों जिम्मेदार ठहराया था. वहीं तमाम विरोध प्रदर्शनों और हिंसा के बावजूद केंद्र सरकार सीएए को लेकर अडिग नजर आ रही है. ऐसे में चेतन भगत का ये बयान बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है.


गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शनों में पिछले महीने देश के कई हिस्सों में भारी हिंसा हुई. इस हिंसा में सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही करीब 21 लोगों की मौत हो गई. केरल, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और असम में भी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भारी विरोध देखने को मिला. सीएए के बाद प्रदर्शनकारियों ने एनआरसी की आशंकाओं पर भी एतराज जताकर विरोध इसका विरोध किया.


ये भी पढ़ें


#JNUAttack के खिलाफ प्रोटेस्ट में 'फ्री कश्मीर' के पोस्टर पर भड़के अनुपम खेर, उठा दिए सवाल

मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया से प्रदर्शनकारी आजाद मैदान शिफ्ट, पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई