New Covid Variant XBB.1 Cases In India: भारत में कोविड के केसों में फिर बढ़ोतरी होने लगी है. एक्सपर्ट की राय है कि देश में कोविड के मामलों में आए हालिया उछाल के पीछे तेजी से फैलने वाले XBB.1 वंश का वैरिएंट XBB.1.16 हो सकता है. टीओआई के मुताबिक SARS-CoV2 वैरिएंट पर नज़र रखने वाले अंतरराष्ट्रीय और भारतीय वैज्ञानिकों ने मंगलवार (14 मार्च) को ये जानकारी दी.
कोविड वैरिएंट पर नज़र रखने वाले एक अंतरराष्ट्रीय प्लेटफ़ॉर्म के मुताबिक, इस सबलाइनेज (Sublineage) के सीक्वेंस की सबसे अधिक संख्या भारत (48) से आई है, इसके बाद ब्रुनेई (22), संयुक्त राज्य अमेरिका (15) और सिंगापुर (14) का नंबर है. रिपोर्टों के मुताबिक, यह सब वैरिएंट भारत सहित कम से कम चार देशों में बड़े स्तर पर बढ़ रहा है. दुनिया भर में कोविड वैरिएंट पर नज़र रखने वाले विशेषज्ञों ने पाया है कि XBB.1.16 कुछ क्षेत्रों में तेज़ी से फैल रहा है.
महाराष्ट्र और गुजरात में बढ़े मामले
भारत के जीनोम सीक्वेंस नेटवर्क के एक टॉप एक्सपर्ट के मुताबिक, "SARS-CoV-2 के वैरिएंट की जांच और पहचान करने में वैज्ञानिकों की मदद करने के उद्देश्य से एक इंटरैक्टिव प्लेटफॉर्म covSPECTRUM का कहना है कि भारत में महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों में XBB.1.16 तेजी से फैल रहा है. ये XBB.1.16 वैरिएंट XBB.1.5 के वंश का नहीं है, लेकिन दोनों पुनः संयोजक पूर्वज (Recombinant) XBB और हाल ही में XBB.1 से उतरे हैं. XBB मौजूदा वक्त में भारत में हावी हो रहा है, और देश में कोविड के मामलों में नई बढ़ोतरी XBB.1.16 और शायद XBB.1.5 का नतीजा हो सकती है, लेकिन कुछ और सैंपल देखकर तस्वीर साफ हो जाएगी."
उन्होंने आगे कहा, "हाल ही में सिंगापुर, अमेरिका और ब्रुनेई से आने वाले भारतीय यात्रियों में अधिकांश एक्सबीबी.1.16 (XBB.1.16) वैरिएंट पाया गया हैं. इसलिए, यह सब वैरिएंट भारत में केसों को बढ़ा सकता है. यह भी संभव है कि एक्सबीबी.1.16 की उत्पत्ति भारत में हुई हो" एक्सपर्ट ने कहा कि XBB.1.16 वैरिएंट आखिरकार अन्य सभी SARS-CoV-2 फैलने वाले वैरिएंट पर हावी हो सकता है.
GISAID डेटा तक पहुंच रखने वाले और वैज्ञानिकों को SARS-CoV-2 के वैरिएंट की पहचान करने में मदद करने वाले मंच CovSPECTRUM ने भारत में वर्तमान में इस सबलाइनेज यानी उपवंश के 48 अनुक्रमित नमूने होने की बात कही है. इस उपवंश के 39 अनुक्रमित नमूने महाराष्ट्र से, आठ गुजरात से और एक यूपी से हैं.
XBB.1.16 है फिक्र की वजह
महामारी के दौरान नए कोविड वैरिएंट पर नज़र रखने वाले WHO के वैक्सीन सेफ्टी नेट के सदस्य डॉ. विपिन एम वशिष्ठ ने TOI को बताया, "पिछला XBB.1 वंश, XBB.1.5, दुनिया भर में प्रभावी हो गया था, लेकिन भारत में नहीं. लेकिन विश्व स्तर पर XBB.1.16 के बारे में कुछ फिक्र है क्योंकि इसमें वायरस के गैर-स्पाइक क्षेत्र में कुछ म्यूटेशन हैं: दो ORF9b म्यूटेशन. ORF9b को कुशलता से प्रतिरक्षा तंत्र में सेंध लगाते देखा गया है."
भारत के राष्ट्रीय कोविड-19 टास्क फ़ोर्स के सदस्य, संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय पुजारी ने कहा, "XBB.1.16 वैरिएंट के अन्य ओमिक्रॉन उप-वंशों (Sub-Lineages) के मुकाबले इसके प्रतिरक्षा से बचाव के गुणों और गंभीर बीमारी पैदा करने की क्षमता पर अधिक जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं है."
ये भी पढ़ें: New Covid variant: नया रूप लेकर फिर लौटा कोरोना, डॉक्टर से लेकर साइंटिस्ट तक सबको सताने लगा डर