Delhi Corona Update: दिल्ली में XBB1.16 ने डराया, कुल मामलों में इतने फीसदी है ये नया वैरिएंट
XBB1.16 Variant: दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि कोरोना मामलों में 48 फीसदी XBB1.16 वैरिएंट पाया गया है.
![Delhi Corona Update: दिल्ली में XBB1.16 ने डराया, कुल मामलों में इतने फीसदी है ये नया वैरिएंट XBB1.16 Variant Found in 48 Percent of Corona Cases In Delhi Active COVID 19 Cases 932 CM Arvind Kejriwal Shares Details Delhi Corona Update: दिल्ली में XBB1.16 ने डराया, कुल मामलों में इतने फीसदी है ये नया वैरिएंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/31/38fb48437314a87391b2defbf5d13c6b1680256267785330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Corona News: कोरोना वायरस (Coronavirus) एक बार फिर से डरा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना के मामलों में 48 फीसदी XBB1.16 वैरिएंट पाया गया है. वर्तमान में दिल्ली में कोरोना कुल 932 मामले सक्रिय हैं. यह जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार (31 मार्च) को दी.
सीएम केजरीवाल ने कहा, ''अभी इस वक्त जितने भी केस पॉजिटिव आते हैं, 100 परसेंट मामलों की हम जीनोम सीक्वेंसिंग करा रहे हैं. हमारा मकसद यह है कि अगर कोई भी नया वैरिएंट निकलकर आए तो हमें पहले से पता चल जाए कि कहीं कोई चिंता का विषय तो नहीं है. इसलिए 100 फीसदी मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग करा रहे हैं. इस वक्त सबसे प्रबल वैरिएंट आ रहा है, वो है XBB1.16. लगभग 48 फीसदी मामलों में ये वाला वैरिएंट है.''
कितना खतरनाक है XBB1.16 वैरिएंट?
सीएम केजरीवाल ने कहा, ''बाकी मामलों में भी इसी वैरिएंट (XBB1.16) के कुछ-कुछ सब-वैरिएंट्स हैं. इस वैरिएंट की तीन क्वॉलिटीज हैं. ये बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि ये बिल्कुल भी सीवियर (तीव्र) नहीं है. न तो इसमें कोई तेज लक्षण हैं और न ही इसमें ज्यादा भर्ती होने की जरूरत है, न ही इसमें मौत होने की ज्यादा चिंता है.''
CM केजरीवाल का वीडियो
VIDEO | "Active cases in Delhi stand at 932. There is no need to worry as of now as we are taking all the necessary measures. Genome sequencing of all the cases is being done to keep a track of any new variant," says @ArvindKejriwal on #COVID19 situation in Delhi. pic.twitter.com/lY6ZqLZ84I
— Press Trust of India (@PTI_News) March 31, 2023
देश में 24 घंटों में सामने आए कोरोना के इतने मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार (31 मार्च) को साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना के 3,095 नए मामले सामने आए हैं, जो कि इस साल (2023 में) सबसे ज्यादा हैं. इस बीच देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 15,208 है. अस्पताल से अबतक 4,41,69,711 कोरोना मरीजों को छुट्टी मिली है. वहीं, देश में कोरोना से अबतक हुई मौतों का आंकड़ा 5,30,867 है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)