Xi Jinping-Vladimir Putin Meeting: रूस के राष्ट्रपति (Russian President) व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और चीन के राष्ट्रपति (Chinese President) शी जिनपिंग (Xi Jinping) अगले सप्ताह उजबेकिस्तान (Uzbekistan) में मुलाकात करने वाले हैं. इस बात की जानकारी रूस के अधिकारी ने दी है. चीन में रूस के राजदूत एंड्री डेनिसोव ने कहा कि दोनों नेता 15 से 16 सितंबर को उज्बेकिस्तान के शहर समरकंद (Samarkand) में आयोजित होने वाली शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेल (SCO Summit) में मुलाकात करेंगे.


वहीं रूस की समाचार एजेंसी तास ने डेनिसोव के हवाले से अपनी खबर में कहा है कि अब से 10 दिन से भी कम समय में हमारे नेताओं की एक और बैठक समरकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन में होगी. हम इसके लिए तैयार हैं. इससे पहले पुतिन औऱ जिनपिंग की मुलाकात फरवरी के महीने में बीजिंग में हुई थी. इसके अलावा, शी जिनपिंग की कोरोना महामारी के बाद ये पहली विदेश यात्रा है.


क्या हैं इस मुलाकात के मायने?


एससीओ शिखर सम्मेलन में पुतिन और जिनपिंग की मुलाकात को इसलिए बड़ा माना जा रहा है, क्योंकि इस मुलाकात के बाद अमेरिका को चीन और रूस का साझा संदेश भी जाएगा. दोनों ही देशों की अमेरिका से तनातनी चल रही है. एक तरफ जहां यूक्रेन से युद्ध के बाद रूस और अमेरिका आमने-साने खड़े हैं तो वहीं, ताइवान को लेकर चीन और अमेरिका एक दूसरे को आंख दिखा रहे हैं. इस मुलाकात के बाद अमेरिका की प्रतिक्रिया भी आ सकती है.


15-16 सितंबर को होगा एससीओ शिखर सम्मेलन


एससीओ प्रमुखों की राज्य परिषद का 2022 का वार्षिक शिखर सम्मेलन (SCO Summit) 15-16 सितंबर को समरकंद (Samarkand) में होगा. उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) ने 17 सितंबर, 2021 को ताजिकिस्तान से संगठन की अध्यक्षता संभाली. इस सम्मेलन में अधिकार बढ़ाने, क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने, गरीबी कम करने और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास करने पर चर्चा हो सकती हैं. पाकिस्तान (Pakistan) भारत के साथ एससीओ शिखर सम्मेलन (SCO Summit) में हिस्सा लेने से पहले अपने रुख में नरमी ला रहा है. शहबाज शरीफ समरकंद में आगामी एससीओ शिखर सम्मेलन से पहले भारत के करीबी सहयोगी देशों को पिघलने की कोशिश रहा है.


ये भी पढ़ें: China: खत्म हो रहा है शी जिनपिंग का दूसरा कार्यकाल, माओ के बाद चीन के सबसे शक्तिशाली नेता के तौर पर उभरे


ये भी पढ़ें: China News: चीन ने सेमीकंडक्टर को लेकर नए अमेरिकी कानून का क्यों किया विरोध, जानें ड्रैगन क्यों है परेशान?