Xiaomi ने आखिरकार भारत में Redmi 9 लॉन्च कर दिया है. इसको दो वेरिएंट में भारतीय बाजार में उतारा गया है. इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है जबकि 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है. यह कल से Amazon, Mi.com, Mi Home Stores और ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए मिल सकेगा. इसे तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें स्काई ब्लू, स्पोर्टी ऑरेंज और कार्बन ब्लैक शामिल हैं. भारतीय बाजार में यह Realme C12 को टक्कर देगा.
Redmi 9 के स्पेसिफिकेशन
इसमें 6.53-इंच का HD + डिस्प्ले है, जिसके टॉप पर वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच है और इसका रिजॉल्यूशन 1600 × 720 पिक्सल है. इसमें बैक पर ऑरा एज डिजाइन दिया गया है. इसमें मीडिया टेक G35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी का दावा है कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर से बेहतर है जो कि रेडमी 8 में था. स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 10W की फास्ट चार्जिंग सुविधा मिलती है. इसमें प्राइमरी लैंस 13 मेगापिक्सल का है, जबकि 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Realme C12 से होगा मुकाबला
Redmi 9 का सीधा मुकाबला Realme के Realme C12 स्मार्टफोन से है. इसमें 6.50 इंच का एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले इस्तेमाल किया गया है. Realme C12 स्मार्टफोन में भी मीडियाटेक G35 प्रोसेसर मिलता है. हालांकि इस स्मार्टफोन का सिर्फ 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट ही मिलता है. Realme C12 स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें-