Xmas 2023: 'मैरी क्रिसमस! आपका घर खुशियों से भरा हो', राहुल गांधी ने देश के नाम लिखा ये मैसेज
X-mas: देश के अलग-अलग राज्यों में आज क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. कई जगह लोग सैंटा बनकर गिफ्ट भी बांट रहे हैं. इस त्योहार के लिए रविवार रात से ही लोग चर्च में पहुंचने लगे और प्रार्थना की.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने क्रिसमस के मौके पर देश के लोगों को शुभकामनाएं दीं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया, "मेरी क्रिसमस! आपका दिल प्यार से भरा हो, आपका घर खुशियों से भरा हो और आपका जीवन शांति से भरा हो."
वहीं, कांग्रेस पार्टी ने भी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से क्रिसमस को लेकर पोस्ट किया, "कांग्रेस परिवार आप सभी को क्रिसमस और प्यार और एकजुटता से भरे मौसम की शुभकामनाएं देता है. आइए हम इस छुट्टियों के मौसम में एकता और करुणा की भावना को संजोएं!"
Merry Christmas!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 25, 2023
May your hearts be filled with love, your homes with happiness, and your lives with peace. pic.twitter.com/qJmwNGixde
देशभर में हो रहा सेलिब्रेट
देश भर में क्रिसमस को सेलिब्रेट किया जा रहा है. क्रिसमिस से पहले रविवार को अलग-अलग राज्यों में स्थित चर्चों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था. विभिन्न चर्च में आधी रात को सामूहिक प्रार्थनाएं की गईं. आधी रात को भी बड़ी संख्या में लोग चर्च पहुंचे और प्रेयर की.
मध्य प्रदेश से लेकर बेंगलुरु तक चमक
मध्य प्रदेश में रविवार को आधी रात में लोग चर्चों में पहुंचे. इस दौरान कई लोगों ने पटाखे भी फोड़े. क्रिसमस के अवसर पर दिल्ली के सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल कैथोलिक चर्च में आधी रात को सामूहिक प्रार्थना आयोजित की गई. यहां भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और चर्च में प्रार्थना की. बेंगलुरु के सेंट फ्रांसिस जेवियर्स कैथेड्रल में भी प्रार्थनाएं आयोजित की गईं.
काफी समय पहले से शुरू हो जाती हैं तैयारियां
बता दें कि क्रिसमस का त्योहार यीशु मसीह के जन्म के मौके पर मनाया जाता है. इस त्योहार को 25 दिसंबर को दुनिया भर के अलग-अलग देशों के अरबों लोग धूमधाम से मनाते हैं. विदेशों में इसकी तैयारियां काफी पहले शे शुरू हो जाती हैं. भारत में भी अब क्रिसमस के त्योहार का रंग काफी दिन पहले से चढ़ने लगता है. चर्चों में सजावट की जाती है. क्रिसमस के दिन लोग कैरोल गाते हैं.
ये भी पढ़ें