हिमाचल में कोरोना को भगाने के लिए यज्ञ, सीएम जयराम ठाकुर भी हुए शामिल, नियमों की धज्जियां उड़ी
कोरोना वायरस महामरी से निजात पाने के लिए बृहस्पतिवार को शिमला में यज्ञ किया गया. यज्ञ के दौरान जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं. इस यज्ञ में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी भाग लिया.
शिमला: कोरोना वैश्विक महामारी से मुक्ति और विश्व शांति के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम सिंह ठाकुर ने 55लाख गायत्री मंत्र जाप, यज्ञ और हवन किया. प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा द्वारा धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. पर इस यज्ञ में कोरोना रोकने हर नियम की धज्जियां उड़ाई गईं. यज्ञ में दो गज़ की दूरी तो दूर कई लोगों ने मास्क भी नहीं लगा रखा था.
आयोजन में मुख्यमंत्री साधे कई लोगों के संपर्क में आए, मास्क गले में ही लटका हुा दिखा. उन्होंने वृक्षारोपण कार्यक्रम किया और उस वक्त भी उन्होंने दस्ताने नहीं पहन रखे थे. पीएम नरेंद्र मोदी लगातार नियमों का पालन करने को कहते रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमें भारतीय संस्कृति पर पूरा विश्वास है. जब भी ऐसी विपदा आती है, हम धार्मिक आयोजन करते हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं.” मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस संकट के जल्दी समाप्त होने के लिए प्रार्थना की.
आयोजन में हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश भारद्वाज और सरवीण चौधरी, प्रदेश भाजपा महासचिव त्रिलोक जामवाल और महिला मोर्चा अध्यक्ष रश्मि धर सूद उपस्थित थे.
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1341 पहुंचा हिमाचल में गुरुवार को कोरोना वायरस के 37 नए मामले आए हैं. सोलन जिले में सबसे ज्यादा 18, हमीरपुर में तीन, मंडी में चार, कांगड़ा पांच, ऊना पांच, शिमला और सिरमौर में एक-एक मामला आया है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1341 पहुंच गया है. राज्य में 362 एक्टिव केस हैं. 979 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
सचिन पायलट और 18 अन्य विधायकों की याचिका पर राजस्थान HC में सुनवाई आज, विधानसभा अध्यक्ष की नोटिस को दी है चुनौती दो दिवसीय लद्दाख दौरे के लिए रवाना हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, LAC-LoC भी जाएंगे