Know What is Changing From Today: अगस्त का महीना बीत चुका है और सितंबर ने दस्तक दे दी है. आज सितंबर की पहली तारीख है. आज जब नया महीना शुरू हो रहा है तो कई नई चीजें भी शुरू होंगी. इनमें कुछ चीजें ऐसी होंगी जो राहत पहुंचाएंगी तो कुछ ऐसी भी होंगी जिनसे किसी न किसी तरह से आप प्रभावित होंगे और उसका असर आपकी जेब पर पड़ सकता है. आइए जानते हैं आखिर आज से क्या कुछ बदल रहा है.
1. यूपी के यमुना एक्सप्रेस-वे पर सफर होगा महंगा
उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस-वे पर सफर करना आज से महंगा हो जाएगा. टोल की नई दरें बुधवार मध्यरात्रि यानी 1 सितंबर शुरू होते ही लागू हो चुकी हैं. पिछले दिनों जेपी इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड की ओर से बढ़ी दरों का प्रस्ताव यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास अथॉरिटी को भेजा गया था, जिसे अथॉरिटी ने अपनी बोर्ड बैठक में मंजूरी दे दी. हालांकि दो पहिया वाहनों, थ्री व्हीलर और किसानों के ट्रैक्टर से जुड़े टोल की दरें नहीं बढ़ाई जाएंगी. नई दरों के हिसाब से अब कार वालों को ग्रेटर नोएडा से आगरा तक के लिए 165 किलोमीटर की एक तरफ यात्रा करने के लिए 415 रुपये की जगह 437 रुपए चुकाने होंगे. वहीं, हल्के मालवाहक वाहन को 635 की जगह 684 रुपये, ‘सिक्स एक्सल’ वाहन को 1295 की जगह 1394 रुपये, अत्यअधिक भारी वाहन को 2250 की जगह 2729 रुपये देने होंगे.
2. पीएम किसान योजना में KYC न होने पर नहीं मिलेगा पैसा
अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं और आपने 31 अगस्त तक E-KYC नहीं कराई है तो आपको अब अगली किश्त नहीं मिलेगी. यानी आज से इसे लेकर नया नियम लागू हो गया है. रकार ने इस योजना के लिए KYC को अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में फटाफट अपनी केवाई करा लें. इसे आप ऑनलाइन भी करा सकते हैं.
3. गैस सिलेंडर हो सकता है महंगा
पेट्रोलियम कंपनियां रसोई गैस की कीमतों में हर महीने की पहली तारीख को कीमतों में बदलाव करती हैं. वहीं, आज 1 सितंबर को कंपनियों ने ग्राहकों को राहत दी है. रसोई गैस की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की गई है.
4. पीएनबी में खाताधारकों के लिए केवाईसी जरूरी
पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए KYC कराना अनिवार्य कर दिया गया है. बैंक ने कहा था कि सभी ग्राहक 31 अगस्त से पहले अपनी KYC करा लें. इसके लिए बैंक ब्रांच से संपर्क कर सकते हैं. अगर 31 अगस्त तक आप अपने अकाउंट को अपडेट नहीं करते हैं तो आप अपने खाते से पैसों का लेन-देन नहीं कर पाएंगे.
5. इंश्योरेंस एजेंट का कमीशन
इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI ने आज से जनरल इंश्योरेंस के नियमों में भी बदलाव किया है. इस बदलाव के तहत अब इंश्योरेंस एजेंट को 30-35 फीसदी की जगह 20 फीसदी कमीशन ही मिलेगा. इससे इंश्योरेंस लेने वाले लोगों की प्रीमियम राशि कम हो जाएगी.
6. ऑडी कार की कीमतों में इजाफा
अगर आप ऑडी कार खरीदने जा रहे हैं तो आज से आपको इस पर एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. दरअसल, सितंबर महीने से ऑडी ने अपनी सभी कारों की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है. ऑडी कार की कीमतों में 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी होने वाली है. इस कार की नई कीमतें वैसे 20 सितंबर से लागू होंगी.
7. गाजियाबाद में सर्कल रेट पर असर
गाजियाबाद में प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको 1 सितंबर से ज्यादा पैसा खर्च करना होगा. गाजियाबाद में सर्कल रेट में 2-4 फीसदी की बढ़ोतरी होने वाली है. यानी कि प्रॉपर्टी खरीदना महंगा हो सकता है.