Yamuna News: पश्चिमी दिल्ली सीट से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) शनीवार 30 अक्टूबर से सुर्खियों में है. इसका कारण उनका दिल्ली जल बोर्ड के ट्रीटमेंट क्वालिटी कंट्रोल के डायरेक्टर संजय शर्मा (Sanjay Sharma) से बदसलूकी से पेश आना है. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर की जा रही है. वीडियो में प्रवेश वर्मा डायरेक्टर के साथ बहस करते हुए तू-तू की भाषा और घटिया आदमी जैसी बातें करते दिखाई दिए.


दरअसल, छठ पूजा के मौके पर यमुना नदी में झाग को लेकर बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर हमला बोला है. प्रवेश वर्मा ने दिल्ली सरकार पर यमुना के पानी में केमिकल डालने का आरोप लगाया और डायरेक्टर से बहस के दौरान कहा कि, क्या ये पानी मैं तेरे उपर डालूं? क्या तू नहाएगा इस पानी में. वहीं, अब डायरेक्टर ने यमुना नदी का जल ड्रम में भरा और फिर उसी जल से स्नान किया.


यमुना में ये केमिकल इको फ्रेंडली है- डायरेक्टर


डायरेक्टर ने कहा कि ये कोई भी संदेश प्रवेश वर्मा जी को नहीं है वो माननीय सांसद हैं. ये दिल्ली की जनता के लिए संदेश है. ये केमिकल इको फ्रेंडली है और इससे त्वचा पर कोई इफेक्ट नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि, बेझिक डुबकी लगाएं, छठ मनाए ये पानी आपको नुकसान नहीं पहुंचाएगा. 


यमुना में जहर के होने का झूठ फैलाया जा रहा- डायरेक्टर


डायरेक्टर ने कहा कि पहले एक झूठ एक झूठ परोसा गया कि यमुना के अंदर जहर है. हम 24 तारीख से टेस्ट कर रहें ये किसी भी तरह हानिकारक नहीं है. टॉक्सिक नहीं है. फूड ग्रेड में इस्तेमाल होता है. ये मेरा पूर्वाचलियों के लोगों को संदेश है.


यह भी पढ़ें.


Chhath Puja 2022: यूपी, बिहार समेत इन राज्यों के अलग-अलग शहरों में जानें क्या है संध्या और सुबह के अर्घ्य का समय