नई दिल्ली: लगातार बढ़ रहे प्रदूषण से दिल्ली वासियों का बुरा हाल है. साथ ही बढ़ रहे प्रदूषण ने दिल्ली की यमुना नदी को भी अपनी चपेट में ले लिया है. प्रदूषण के कारण दिल्ली की यमुना नदी पहले से और ज्यादा गंदी दिखाई दे रही है.


आपको बता दें कि प्रदूषण के कारण दिल्ली की यमुना नदी में गंदगी बढ़ गई है. इसी का नजारा कालिन्दी कुंज इलाके में देखने को मिला. जहां यमुना नदी पूरी तरह से सफेद झाग की मोटी चादर से ढक गई है. देखने में ऐसा लग रहा है जैसे ये चादर बर्फ की हो. लेकिन इसका कारण, गंदगी के कारण पैदा होने वाला झाग है.

कहीं-कहीं ये झाग बहुत ही ऊंचा हो जाता है. जिसके कारण लोग इसे झाग का ताजमहल भी कह रहे हैं. गौरतलब है कि दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार से ऑड-ईवन फॉर्मूले को लागू कर दिया था. इसके अलावा प्रदूषण के कारण दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी भी लागू है.