Delhi Flood: पर्वतीय इलाकों में हो रही बारिश (Rain) के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के बीच से होकर गुजरने वाली यमुना (Yamuna) इन दिनों खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिसके कारण निचले इलाकों में पानी भरा हुआ है. वहीं बाढ़ (Flood) की कगार पर खड़ी दिल्ली को अब राहत की सांस मिल गई है. फिलहाल दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार कम हो रहा है.


आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में यमुना के जलस्तर में लगातार गिरावट देखी जा रही है, वहीं जलस्तर अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बना हुआ है. फिलहाल जलस्तर कम होने के चलते दिल्ली के निचले इलाकों में रहने वालों ने राहत की सांस ली है. जानकारी के अनुसार गुरवार के दिन दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान 204.5 मीटर से थोड़ा ऊपर ही है.


खतरे के निशान के ऊपर बह रही यमुना


दिल्ली के बाढ़ नियंत्रण कक्ष की दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह सात बजे जलस्तर 204.89 मीटर था, जो गुरुवार को सुबह आठ बजे 204.66 मीटर पर पहुंच गया है. यमुना नदी का जलस्तर बीते शुक्रवार को 205.33 मीटर के खतरे के निशान को पार कर गया था, जिसके चलते प्रशासनिक अधिकारियों ने निचले इलाकों से करीब सात हजार लोगों को निकाला था.


हालांकि इसी बीच सोमवार को जलस्तर खतरे के निशान से नीचे आ गया था, वहीं हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद दिल्ली में मंगलवार रात पानी एक बार फिर से चेतावनी के निशान को पार कर गया. अधिकारियों के अनुसार वह स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. 


पहाड़ी राज्यो में बारिश होने से फिर बढ़ सकता है जलस्तर


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) का कहना है कि अगले दो-तीन दिन में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) के कुछ स्थानों पर भारी बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा (Haryana), राजस्थान (Rajasthan), मध्य प्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्से यमुना नदी प्रणाली के जलग्रहण क्षेत्र में शामिल हैं. ऐसे इन राज्यों में बारिश होने से यमुना का जलस्तर एक बार फिर से बढ़ सकता है.


इसे भी पढ़ेंः
विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- 'चीन ने बॉर्डर पर जो किया, उसके बाद कठिन दौर से गुजर रहे दोनों देशों के संबंध'


Raju Srivastava की बेटी ने जारी किया पापा का हेल्थ अपडेट, बोलीं- 'डॉक्टर्स अब भी इलाज कर रहे हैं'