हरियाणा के बिजनेसमैन को US से आई फिरौती की कॉल, लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगे 1 करोड़
Lawrence Bishnoi: हरियाणा में लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर लोगों से फिरौती मांगी जा रही है. इन सब में खास बात ये है कि आरोपी या तो रंजिश के चलते ऐसा कर रहा है या तो शॉर्टकट पैसे कमाने के लिए.
Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर यमुनानगर व्यापारी से फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. फिरौती की कॉल अमेरिका से की गई थी. इस कॉल के आन के बाद यूएसए पुलिस ने फिरौती मांगने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि फिरौती मांगने वाले ये दो आरोपी अमेरिका में रहकर क्रिमिनल एक्टिविटी कर रहे थे.
सूत्रों की मानें तो अमेरिका में गिरफ्तार होने के बाद सीआईए 2 ने यमुनानगर से भी दो बदमाशों को अरेस्ट किया है, जिनसे लॉरेंस बिश्नोई को लेकर पूछताछ की जा रही है. इसके पहले भी ऐसा एक मामला सामने आया था, जिसमें एक ठेकेदार से पैसे की डीमांड की गई थी.
पानीपत के ठेकेदार से भी मांगे 1 करोड़ रुपये
इसी महीने छह दिसंबर, 2024 को पानीपत से भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर आसन कलां गांव के एक ठेकेदार से एक करोड़ रुपए की डिमांड की गई थी. पानीपत के ठेकेदार को ऑस्ट्रेलिया से कॉल कराई गई थी. इस मामले में सीआईए वन ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनका एक दोस्त ऑस्ट्रेलिया में रहता है. गिरफ्तार हुए तीन आरोपियों के कहने पर ऑस्ट्रेलिया से कॉल की गई थी. इस मामले में खास बात ये थी कि पानीपत के ठेकेदार से रंगदारी मांगने का मास्टरमांइड खुद उसका पड़ोसी निकला. पड़ोसी से ठेकेदार से रंजिश के चलते और पैसे की लालच में ये साजिश की थी.
पड़ोसी ही निकला आरोपी
मामले में आरोपी संदीप खुद पानीपत के ठेकेदार वीरेंद्र का पड़ोसी निकला. जानकारी में सामने आया था कि उसका ठेकेदार के साथ काफी लंबे समय से झगड़ा चल रहा था. आरोपी शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाना चाहता था. यही कारण था कि उसने ये साजिश रची. इस पूरे मामले में संदीप के साथ कमल और सौरभ नाम के व्यक्ति भी शामिल थे. सौरभ का दोस्त किवाना गांव का रहने वाला सुमित स्टडी वीजा पर आस्ट्रेलिया के सिडनी गया हुआ है. तीनों ने सुमित को कॉल करने के लिए तैयार किया और फिर उससे व्हाट्सएप कॉल करवाई.
यह भी पढ़ें- संभल, चंदौसी, कानपुर, अमेठी समेत यूपी में अब तक कहां-कहां छिपे मिले मंदिर, ये रही लिस्ट