अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नोटबंदी को लेकर निशाना साधते हुए पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि 14वीं सदी के दिल्ली सुल्तान मोहम्मद बिन तुगलक ने भी 700 साल पहले नोटबंदी की थी.
इस विवादित कदम के लिए मोदी की आलोचना करते हुए सिन्हा ने कहा कि नोटबंदी ने देश की अर्थ व्यवस्था को 3.75 लाख करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया है.
उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि बहुत सारे ऐसे शंहशाह (राजा) हुए हैं जो अपनी मुद्रा लेकर आए. कुछ ने नई मुद्रा को चलन में लाने के साथ-साथ पहले वाली मुद्रा का भी चलन जारी रखा. लेकिन 700 साल पहले एक शंहशाह मोहम्मद बिन तुगलक था जो नई मुद्रा लेकर आया और पुरानी मुद्रा के चलन को समाप्त कर दिया.
आप को बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा नोटबंदी को ले कर लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं. इससे पहले भी यशवंत सिन्हा ने जीएसटी और नोटबंदी को ले कर मोदी सरकार पर देश कि अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यशवंत सिन्हा ने फिर साधा मोदी पर निशाना, कहा- 'तुगलक ने भी की थी नोटबंदी'
एजेंसी
Updated at:
15 Nov 2017 07:43 AM (IST)
यशवंत सिन्हा नोटबंदी को ले कर लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं, सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि 14वीं सदी के दिल्ली सुल्तान मोहम्मद बिन तुगलक ने भी 700 साल पहले नोटबंदी की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -