टीएमसी नेता यशवंत सिन्हा बोले- कांग्रेस विरोध करना भूल गई है और सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाने में लगी है
टीएमसी नेता यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) ने कहा कि कांग्रेस का मनोबल इतना गिर गया है कि पार्टी संसद में भी प्रभावी ढंग से सरकार का विरोध करना भूल गई है.
पूर्व वित्त मंत्री और टीएमसी नेता यशवंत सिन्हा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर महंगाई को लेकर जमकर हमला बोला है. यशवंत सिन्हा ने कहा कि हाल में हुए विधानसभा चुनावों में अपनी हार के बाद विपक्ष विशेष रूप से कांग्रेस पार्टी का मनोबल काफी गिर गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मनोबल इतना गिर गया है कि पार्टी संसद में भी प्रभावी ढंग से विरोध करना भूल गई है और सरकार हर दिन पेट्रोलियम की कीमतें बढ़ा रही है. इससे पहले यशवंत सिन्हा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए और उन्हें जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि सरकार की राजकोष की हालत काफी नाजुक है. केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से राजकोषीय घाटा असामान्य तौर पर काफी ऊंचे स्तर पर है.
यशवंत सिन्हा का कांग्रेस के साथ मोदी सरकार पर हमला
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने ट्वीट किया,'' हाल के विधानसभा चुनावों में अपनी हार के परिणामस्वरूप विपक्ष विशेष रूप से कांग्रेस पार्टी का इतना मनोबल गिरा है कि वह संसद में भी प्रभावी ढंग से विरोध करना भूल गई है और सरकार हर दिन पेट्रोलियम की कीमतों में इजाफा कर रही है.
The Opposition is so demoralised especially the Congress party as a result of its defeat in the recent assembly elections that it has forgotten to protest effectively, even in Parliament and the govt goes on raising petroleum prices daily.
— Yashwant Sinha (@YashwantSinha) March 29, 2022
राजकोषीय घाटे को लेकर यशवंत सिन्हा ने कसा था तंज
यशवंत सिन्हा ने कुछ दिन पहले सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि सरकार की नीतियां चुनाव आधारित रहती है और इसमें इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि चुनाव में इससे कितना फायदा मिलेगा. मोदी सरकार मुफ्त अनाज समेत दूसरी कल्याणकारी योजनाओं पर भारी भरकम राशि खर्च करने में लगी है जिससे राजकोषीय घाटा असामन्य रूप से ऊंचे स्तर पर है. सरकार की गलत नीतियों की वजह से कुछ चुनिंदा कॉर्पोरेट जगत के लोग अप्रत्याशित मुनाफा कमा रहे हैं. उन्होंने कहा था आज देश की अर्थव्यवस्था को सरकार के साथ-साथ निजी क्षेत्र से निवेश की जरूरत है.
ये भी पढ़ें:
मुख्तार एम्बुलेंस मामले में BJP नेता गिरफ्तार, अंसारी समेत 13 के खिलाफ केस दर्ज