पूर्व वित्त मंत्री और टीएमसी नेता यशवंत सिन्हा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर महंगाई को लेकर जमकर हमला बोला है. यशवंत सिन्हा ने कहा कि हाल में हुए विधानसभा चुनावों में अपनी हार के बाद विपक्ष विशेष रूप से कांग्रेस पार्टी का मनोबल काफी गिर गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मनोबल इतना गिर गया है कि पार्टी संसद में भी प्रभावी ढंग से विरोध करना भूल गई है और सरकार हर दिन पेट्रोलियम की कीमतें बढ़ा रही है. इससे पहले यशवंत सिन्हा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए और उन्हें जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि सरकार की राजकोष की हालत काफी नाजुक है. केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से राजकोषीय घाटा असामान्य तौर पर काफी ऊंचे स्तर पर है.
यशवंत सिन्हा का कांग्रेस के साथ मोदी सरकार पर हमला
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने ट्वीट किया,'' हाल के विधानसभा चुनावों में अपनी हार के परिणामस्वरूप विपक्ष विशेष रूप से कांग्रेस पार्टी का इतना मनोबल गिरा है कि वह संसद में भी प्रभावी ढंग से विरोध करना भूल गई है और सरकार हर दिन पेट्रोलियम की कीमतों में इजाफा कर रही है.
राजकोषीय घाटे को लेकर यशवंत सिन्हा ने कसा था तंज
यशवंत सिन्हा ने कुछ दिन पहले सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि सरकार की नीतियां चुनाव आधारित रहती है और इसमें इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि चुनाव में इससे कितना फायदा मिलेगा. मोदी सरकार मुफ्त अनाज समेत दूसरी कल्याणकारी योजनाओं पर भारी भरकम राशि खर्च करने में लगी है जिससे राजकोषीय घाटा असामन्य रूप से ऊंचे स्तर पर है. सरकार की गलत नीतियों की वजह से कुछ चुनिंदा कॉर्पोरेट जगत के लोग अप्रत्याशित मुनाफा कमा रहे हैं. उन्होंने कहा था आज देश की अर्थव्यवस्था को सरकार के साथ-साथ निजी क्षेत्र से निवेश की जरूरत है.
ये भी पढ़ें:
मुख्तार एम्बुलेंस मामले में BJP नेता गिरफ्तार, अंसारी समेत 13 के खिलाफ केस दर्ज