नोएडा के इस अस्पताल में हो रहा अनोखा प्रयोग, कोरोना के मरीजों को दिखाया जा रहा आईपीएल, जानिए क्यों
नोएडा के यथार्थ अस्पताल में कोरोना मरीजों को आइसोलेशन के दौरान आईपीएल दिखाया जा रहा है ताकि उनका मनोबल बढ़ सके.
![नोएडा के इस अस्पताल में हो रहा अनोखा प्रयोग, कोरोना के मरीजों को दिखाया जा रहा आईपीएल, जानिए क्यों Yatharth Hospital Showing IPL to Covid 19 Patients in NOIDA ANN नोएडा के इस अस्पताल में हो रहा अनोखा प्रयोग, कोरोना के मरीजों को दिखाया जा रहा आईपीएल, जानिए क्यों](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/22141039/IPL-.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा: उत्तर प्रदेश में जहां एक ओर कोरोना के मरीज़ों की संख्या बढ़ रही है, वहीं नोएडा के यथार्थ हॉस्पीटल में इलाज करा रहे कोविड मरीजों को खास अनुभव प्रदान करने के लिए नए नए क़दम उठाए जा रहें हैं. इस अस्पताल में कोविड मरीजों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से पहला टेरेस गार्डन विकसित किया गया है. जहां से खूबसूरत नज़ारों का आनंद लिया जा सकता है. इस अस्पताल की आठवीं मंजिल पर बने टैरेस गार्डन में प्रोजेक्टर स्क्रीन पर आईपीएल मैचों का प्रसारण किया जाता है. इसके साथ ताजा पॉपकॉर्न और लाइव पास्ता काउंटर स्थापित किया गया है. यहां कोविड मरीज खुले और आराम के माहौल में आनंद ले सकते हैं.
गौरतलब है कि देश में कोरोना व्यापक रूप से फैल चुका है. अब लोगों को कोरोना के साथ ही जीना सीखना होगा. देश में कोरोना मरीजों की संख्या 52 लाख के पार हो चली है. ऐसे में नोएडा के अस्पताल का इस तरह का प्रयास ना केवल मरीज़ों को बल्कि उनके परिवार वालों को भी एक खुशहाल वतावरण देने की कोशिश है ताकि उन्हें कोरोना की इस जंग से लड़ने में हिम्मत मिले और उनका कुछ स्ट्रेस दूर हो सके.
मनोबल बढ़ाने का प्रयास जब कोरोना के मरीज़ अपने घरों से दूर हैं तो उनके मनोरंजन का भी कोई साधन नहीं हो पाता. कोरोना लोगों का मनोबल तोड़ देता है क्योंकि इलाज के दौरान ना घर वाले साथ होतें हैं और ना ही दोस्त. अस्पताल की तरफ से ये कोशिश की जा रही है कि जब आईपीएल शुरू हो चुका है तो इसके जरिए कोरोना की लड़ाई लड़ रहे लोगों का मनोबल बढ़ाया जा सके.
1400 को मिल चुकी है छुट्टी नोएडा के इस अस्पताल में अब तक कोरोना के 1670 मरीजों को भर्ती किया जा चुका है. इनमें से 1400 मरीज़ों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. इस समय अस्पताल में 270 मरीजों का इलाज चल रहा है. मरीजों की सेवा करने वाले सभी स्टाफ पी.पी.ई किट और पूरी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए मरीज़ों की देख रेख कर रहें हैं.
ये भी पढ़ेंः
2013 आपदा: उत्तराखंड में मिले इतने नर-कंकाल, केदारनाथ आपदा के वक्त हुए थे लापता मेरठः बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को लेकर समाजवादी पार्टी ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)