Goodbye 2021: साल 2021 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बाकी है. इस मौके को पूरी दुनिया सेलिब्रेट करती है और नए साल का स्वागत करती है. हालांकि ये साल कोरोना महामारी की दूसरी लहर और किसान आंदोलन जैसी घटनाओं की वजह से काफी याद किया जाएगा. इसके अलावा ये साल कुछ बड़े राजनीतिक घटनाक्रमों का भी गवाह रहा.
आइए जानते हैं कि इस साल को याद रखने के लिए ऐसी ही 9 बड़ी घटनाओं के बारे में-
बंगाल चुनाव और वहां भड़की हिंसा
इस साल की सबसे प्रमुख राजनीतिक घटनाओं में पहले स्थान पर पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की शिकस्त मानी जा सकती है. पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है. हालांकि चुनाव के नतीजे के बाद और ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में लौटने के बाद राज्य में हिंसा भड़क गई थी. विपक्ष का मानना है कि इसके पीछे सत्ताधारी पार्टी का हाथ था. जबकि TMC ने कहा कि यह विपक्ष की साजिश थी ताकी पार्टी की छवी खराब की जा सके.
गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की हिंसा
लगभग साल भर से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अपनी मांग को लेकर इस वर्ष गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली निकाली थी. लेकिन इस मार्च के दौरान ही हिंसा भड़क गई. ट्रैक्टर मार्च कर रहे प्रदर्शनकारी इतने हिंसक हो गए कि उन्होंने पुलिस बेरिकेडिंग तोड़ दी और लाल किले के प्राचीर पर पहुंच वहां धार्मिक झंडा फहरा दिया.
कोविड की दूसरी लहर और ऑक्सीजन संकट
कोरोना की दूसरी लहर का दौर काफी मुश्किल रहा. दरअसल इस साल दूसरे लहर के दौरान कोरोना के डेल्टा स्ट्रेन ने सबको डरा कर रख दिया. इस वेव में कई लोग संक्रमित हो रहे थे और सांस लेने में तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती हो रहे थे. अस्पताल के बाहर मरीजों की कतार का वो मंजर शायद ही कोई भूल पाएगा. वहीं लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर के लिए भी बहुत भटकना पड़ा. हालांकि केंद्र के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से एक भी जान नहीं गई है.
लखीमपुर खीरी मामला
किसान आंदोलन को जब भी याद किया जाएगा तो लखीमपुर खीरी कांड को स्मरण कर आपकी आंखे जरूर नम होगी. दरअसल 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर थार गाड़ी चढ़ा दी गई. इस घटना में चार किसानों ने अपनी जान गंवा दी. वहीं हाल ही में इस कांड में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को आरोपी बनाया है.
भारत ने तोड़ा 1 बिलियन COVID-19 वैक्सीन का रिकॉर्ड
इस साल 21 अक्टूबर को भारतीय इतिहास में एक एतिहासिक दिन दर्ज किया गया. दरअसल 21 अक्टूबर के दिन ही भारत में 100 करोड़ के वैक्सीन मार्क को पार कर लिया गया.
CDS बिपिन रावत का निधन
इस साल को याद करते वक्त देश के बेटे को जरूर याद किया जाएगा. दरअसल साल के आखिरी में 8 दिसंबर को एक दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारत के पहले सीडीएस बिपिन रावत का निधन हो गया. इस घटना में भारत ने पहले सीडीएस उनकी पत्नी समेत 14 जवानों को खो दिया.
ओलंपिक में भारत को मिला गोल्ड मेडल
इस साल टोक्यो में हुए ओलंपिक में भारत ने एक गोल्ड मेडल, 2 रजत और 4 कांस्य मेडल हासिल किए. इस प्रतियोगिता में नीरज चौपड़ा ने इतिहास रचते हुए जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर पूरे देश को गौरवांवित किया. इसके अलावा भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने भी 41 साल बाद हॉकी में मेडल हासिल किया.
किसानों की घरवापसी
यह साल खास है क्योंकि इस साल के अंत में 378 दिन से चल रहे किसान आंदोलन को खत्म किया गया. केंद्र द्वारा तीन कृषि कानून को वापस लेने के ऐलान के साथ ही 11 दिसंबर को किसानों ने घर लौटना शुरू कर दिया. इस दिन को किसानों ने विजय दिवस के रूप में मनाया
हरनाज सिंधू बनी मिस यूनिवर्स
इस साल के दिसंबर महीने में भारत को पूरे दो दशक यानी 21 सालों बाद मिस यूनिवर्स का खिताब दिया गया. दरअसल इस साल 21 साल की हरनाज ने ये ताज अपने नाम किया है. इससे पहले साल 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनी थी और उससे पहले पहले सुष्मिता सेन ने ये खिताब अपने नाम किया था.