Year Ender 2022: लिव-इन वाले श्रद्धा हत्याकांड से लेकर नूपुर शर्मा के विवादित बयान तक... वो 5 मामले जिन्होंने देश को झकझोरा
Year Ender 2022: साल के आखिर में श्रद्धा हत्याकांड ने सबको झकझोर के रख दिया. इसके आलावा अमरावती के फार्मासिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या ने सबके रोंगटे खड़े कर दिए.
Year Ender 2022: 2023 का आगमन होने वाला है. इस साल (2022) कई दिल दहला देने वाली वारदातों ने देशवासियों को सन्न कर दिया. दिल्ली के श्रद्धा वॉकर हत्याकांड और जून में अमरावती में फार्मासिस्ट उमेश कोल्हे की जघन्य हत्या, दो ऐसी वारदातें हैं, जिन्होंने 2022 में पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इसके अलावा इस साल सितंबर में पालघर जिले में एक सड़क दुर्घटना में उद्योगपति साइरस मिस्त्री की मौत ने सड़क सुरक्षा के मुद्दे को एक बार फिर से सामने ला दिया. इस घटना के मद्देनजर केंद्र सरकार ने सीट बेल्ट के उपयोग से संबंधित कुछ निर्णयों की घोषणा की है.
श्रद्धा वॉकर की उसके लिव-इन साथी आफताब पूनावाला ने कथित तौर पर दिल्ली में हत्या कर दी थी. इस साल पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में कई FIR भी दर्ज की गईं. इसके अलावा 'बुल्ली बाई' ऐप का मामला भी सामने आया जिसमें मुस्लिम महिलाओं की 'ऑनलाइन नीलामी' के लिए उनके नामों की एक सूची जारी की गयी थी.
सलमान खान को मिली थी जान से मारने की धमकी
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया. हनुमान चालीसा विवाद को लेकर निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की गिरफ्तारी जैसी घटनाओं ने भी महाराष्ट्र और पूरे देश में सुर्खियां बटोरीं. महाराष्ट्र में इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गयी और नेताओं के कथित फोन टैपिंग के लिए भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की वरिष्ठ अधिकारी रश्मि शुक्ला के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई.
नुपूर शर्मा की टिप्पणी से हुआ विवाद
मई और जून में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए ठाणे और मुंबई जैसे शहरों सहित अन्य जगहों पर नूपुर शर्मा के खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज की गईं. एक टेलीविजन चैनल पर बहस के दौरान की गई नुपूर शर्मा की टिप्पणी पर विवाद हो गया. कई देशों ने भी उनकी टिप्पणी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. कथित तौर पर नुपूर शर्मा के समर्थन में एक सोशल मीडिया पोस्ट के कारण अमरावती के फार्मासिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या कर दी गई. 21 जून को हुई इस हत्या के लिए मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों पर आरोप लगा था. बाद में मामले की जांच अपने हाथ में लेने वाले राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया था.
साइरस मिस्त्री और उनके दोस्त की हुई कार दुर्घटना में मौत
टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले की पालघर जिले में चार सितंबर को एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी, जब वे गुजरात से मुंबई लौट रहे थे. स्त्री रोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोले मर्सिडीज-बेंज कार चला रही थीं. वह अपने पति डेरियस पंडोले के साथ दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती डॉ. अनाहिता को हाल ही में 108 दिनों के इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी. उनके पति को अक्टूबर में अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. दुर्घटना के समय पिछली सीट पर बैठे साइरस मिस्त्री ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी. जिसके बाद नवंबर से, मुंबई पुलिस ने कार चालकों के साथ-साथ यात्रियों के लिए भी सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य कर दिया. पालघर पुलिस ने डॉक्टर अनाहिता के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया.
नवंबर में श्रद्धा वॉकर की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया था. श्रद्धा के लिव-इन साथी आफताब पूनावाला ने श्रद्धा का गला घोंट कर कथित तौर पर हत्या करने के बाद उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए थे, जिन्हें उसने कई दिनों तक फेंकने से पहले लगभग तीन सप्ताह तक फ्रिज में रखा था. वर्ष 2022 में हुईं इन सभी घटनाओं ने लोगों को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया था.
यह भी पढ़ें
भाजपा-शिवसेना की सरकार ने विधानसभा में पारित किया महाराष्ट्र लोकायुक्त विधेयक 2022