PM Narendra Modi: साल 2023 खत्म होने वाला है और अब बस चंद दिनों में नए साल का आगाज हो जाएगा. हालांकि, हर साल की तरह ही इस साल भी नेताओं के बीच खूब जुबानी जंग देखने को मिली. किसी ने किसी पर तंज कसा तो किसी ने किसी को लेकर तीखे बयान दिए. मगर इन सबके बीच सबसे ज्यादा चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बीच होने वाली जुबानी जंग की रही. संसद से लेकर जनसभा तक दोनों ने एक-दूसरे पर खूब शब्दों के बाण चलाए.


मणिपुर में हुई हिंसा से लेकर क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार तक, ये कुछ ऐसे मुद्दे रहे, जिन पर पीएम मोदी और राहुल ने न सिर्फ एक दूसरे को घेरा, बल्कि उनके बीच जुबानी जंग और तंज कसने के मामले देखने को मिले. ऐसे में आइए जानते हैं कि कब-कब दोनों के बीच जुबानी जंग हुई. 


8 फरवरी, 2023 को अडानी के मुद्दे पर घमासान


सबसे पहला मामला संसद में फरवरी के महीने में देखने को मिला. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा को पूरा कर पहली बार संसद पहुंचे थे. उन्होंने सदन में कहा, 'मुझसे बहुत से लोगों से पूछा कि हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में सेब की बात होती है, तो वहां भी अडानी जी हैं. बंदरगाह और एयरपोर्ट की बात होती है, तो उसमें भी आप अडानी जी को देखते हैं. मैं सड़क पर चल रहा हूं और किसी से पूछ लूं कि किसने बनाई है, तो लोग बोलते हैं कि अडानी ने. अडानी जी को लेकर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को स्टडी करनी चाहिए कि राजनीति और बिजनेसमैन के बीच कैसा रिश्ता होता है.'


पीएम मोदी ने राहुल के इस बयान पर पहले तो दुष्यंत कुमार की एक कविता सुनाई और फिर कांग्रेस की गिरते ग्राफ को लेकर उसे घेरा. पीएम मोदी ने कहा कि दुष्यंत कुमार ने एक बहुत बेहतरीन बात कही है. 'तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं है. कमाल की बात ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं है'. बीते वर्षों में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में एक बेहतरीन स्टडी हुई. इस स्टडी का नाम था 'भारतीय कांग्रेस पार्टी का उदय और पतन'. 


9 अगस्त, 2023 को मणिपुर पर हुई चर्चा


संसद में अगस्त के महीने में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया. इस पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'लंका को हनुमान ने नहीं जलाया था. लंका को रावण के अहंकार ने जलाया था. राम ने रावण को नहीं मारा था. रावण के अहंकार ने रावण को मारा था. आप पूरे देश में केरोसिन फेंक रहे हो. मणिपुर में आग लगाई गई, अब हरियाणा में ऐसा किया जा रहा है. आप पूरे देश को जलाना चाहता हो.'


पीएम मोदी ने इसके जवाब में कांग्रेस की गिरती सीटों की संख्या को लेकर तंज कसा. उन्होंन कहा, 'जनता जनार्दन भी भगवान राम है. आपने कहा कि हनुमान ने लंका नहीं जलाई, रावण के अहंकार से लंका जली. यही वजह है कि आप 400 से 40 सीटों पर आ गए.'


9 अगस्त, 2023 को मणिपुर हिंसा को लेकर मचा बवाल


मणिपुर पर बोलते हुए राहुल ने सदन में कहा, 'मैंने मणिपुर का दौरा किया, मगर पीएम मोदी ने एक बार फिर मणिपुर जाना ठीक नहीं समझा, क्योंकि वह इसे देश का हिस्सा नहीं मानते हैं. मैंने मणिपुर शब्द का इस्तेमाल किया है. लेकिन आज के वक्त में मणिपुर बचा हुआ नहीं है. आपने मणिपुर को दो हिस्सों में बांट दिया है. मैंने बच्चों और महिलाओं से बात की, जो पीएम मोदी नहीं करते हैं. एक महिला ने मुझे बताया कि उसके इकलौते बच्चे को उसकी आंखों के सामने गोली मारी गई.'


पीएम मोदी ने देश और मणिपुर के लोगों को आश्वासन देते हुए कहा, 'केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर मणिपुर में शांति के लिए काम कर रही है. आने वाले दिनों में जल्द ही वहां पर शांति स्थापित हो जाएगी. मणिपुर एक बार फिर से आत्म-विश्वास के साथ आगे बढ़ेगा. मैं मणिपुर के लोगों और वहां की माता-बहनों से कहना चाहता हूं कि देश आपके साथ खड़ा है. हम सब मिलकर इस समस्या का समाधान निकलेंगे.'


14 नवंबर, 2023 पनौती और मुर्खों के सरदार वाला बयान


पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के एक महाज्ञानी कह रहे थे कि आपके पास जो फोन है, वो मेड इन चाइन है. अरे 'मूर्खों के सरदार', कौन सी दुनिया में रहते हो? कांग्रेस के नेता भारत की उपलब्धियों को नजरअंदाज करने की मानसिक बीमारी से ग्रस्त हैं. मैं आश्चर्य है कि उन्होंने कौन सा विदेशी चश्मा पहन लिया है कि वे भारत में नहीं देख पा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने राहुल का नाम नहीं लिया. 


राहुल ने राजस्थान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इससे कुछ दिन पहले ही भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों वर्ल्ड कप फाइनल में हार मिली थी. पीएम मोदी भी फाइनल मुकाबला देखने के लिए पहुंचे थे. इसे लेकर राहुल ने जनसभा में कहा कि अच्छा भला हमारी टीम वर्ल्ड कप जीत रही थी, तभी पनौती वहां पहुंच गए और हम मैच हार गए. 


यह भी पढ़ें: 'दो करोड़ महिलाएं बनीं लखपति, गांव-गांव तक पहुंच रही विकसित भारत संकल्प यात्रा', लाभार्थियों से बोले पीएम मोदी