Year Ender:  साल 2018 में इनटरनेट की दुनिया में कई ऐसी वीडियो आई जो आते ही लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुई. कई वीडियो तो इंटरनेट पर इतनी वायरल हुई कि उस वीडियो को लाखों-करोड़ो लोगों ने देखा. ये वायरल वीडियो लोगों के बीच मनोरंजन का विषय तो बनी ही साथ ही इनको देखने वालों की संख्या भी रिकॉर्डतोड़ रही. अब साल 2018 अपने अंत की तरफ है ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं 2018 के उन सभी वायरल वीडियो के बारे में जिन्हे देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.


1- बच्चें किसे पंसद नहीं ? हर कोई चाहता है कि बच्चों की हंसी घर-आंगन में गूंजती रहे. ऐसे कई वीडियो साल 2018 में सामने आए जिसमें बच्चों का मस्त अंदाज देखने को मिला. यह सभी वीडियो देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. बच्चों के इन क्यूट एक्सप्रेशन्स को देखकर आप सारी टेंशन भूल जाएंगे और लगातार हंसते रहेंगे. इन वीडियो को 2.5 मिलियन व्यूज मिले हैं.



2-कई बार हादसों को अंजाम देने वालों के साथ खुद ही हादसे हो जाते हैं. ऐसा ही देखने को मिला यूएस के कोलोरेडो में जहां एक व्यक्ति इ-सिगरेट की दुकान में डकैती करने आया. लेकिन जैसे ही उसने बंदूक निकाली उसके हाथ से बंदूक छूट गई और वह काउंटर के दूसरे तरफ गिर गई इसके बाद डकैती करने आए व्यक्ति के पास भागने के सिवा और कोई चारा नहीं रहा. भागते वक्त उस व्यक्ति की पेंट भी गिर गई जिसे संभालते हुए वह भाग रहा है.



3- पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक की बल्लेबाजी का हर कोई दीवाना रहा है. इस साल सोशल मीडिया पर उनकी एक वीडियो वायरल हुआ. दरअसल इंजमाम उल हक का ये काफी पुराना वीडियो है, इसको प्रिया वारियर के वायरल वीडियो के साथ मिक्स किया गया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि प्रिया के आंख मारने के अंदाज से इंजिमाम भी नहीं बच पाए. आप भी देखिए वीडियो और हो जाइये लोट-पोट...


4- भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन कोई न कोई तस्वीर या वीडियोज शेयर करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक शख्स दूल्हे के आउटफिट में खड़े होकर भोजपुरी गाने पर डांस कर रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए निरहुआ ने लिखा, लोग पूछते हैं कि आप एक्टिंग कैसे करते हैं...ये देखिए अपने दर्शकों को देखकर किरदार पकड़ता हूं. मिल गया एक और किरदार.'





5-बॉलीवुड में इन दिनों अपने अभिनय के दम पर सबके दिलों पर राज करने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने एक बेहद दिलचस्प वीडियो शेयर की. इस वीडियो में एक उम्रदराज महिला से एक लड़का आई लव यू (I Love You) बोलने को कहता है. लेकिन ये महिला अपनी ही देसी भाषा में बहुत ही मज़ेदार तरीके से आई लव यू को....आई लब उउउउउउ बोल पड़ती है. यहां देखिए ये कमाल का वीडियो.





6-क्रिकेट मैच के दैरान कई बार ऐसे फनी चीजे मैदान पर हो जाती है जिसको लेकर खिलाड़ी या तो ट्रोल होते हैं या वह वीडियो खूब वायरल होती है. ऐसी ही एक वीडियो हाल में ही सामने आई जब यासिर शाह जूता खूलने की वजह से रन आउट हो गए. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. आइए आप भी देखें वीडियो-


7-इस साल कीकी चैलेंज के कई वीडियो वायरल हुए थे. इसी क्रम में एक वीडियो वायरल हुआ जहां खेत में कुछ लड़के बैलों के साथ डांस करते हुए दिखाई दिए. इस वीडियो को देख कर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. यह वीडियो इतना फनी है कि हजारों लोगों ने इसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर किया.