सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब भी अपने 'रिवाइंड' मोड में चला गया है ताकि लोग इस साल के कुछ बेहतरीन वीडियोज से एक बार फिर रू-ब-रू हो सकें. इंस्टाग्राम और ट्विटर की तरह यूट्यूब ने भी इस साल के शीर्ष ट्रेंडिंग वीडियो की अपनी लिस्ट शेयर की है. इस लिस्ट में लुइस फोंसी के स्पैनिश गीत 'डेस्पासितो' सबसे ऊपर है.
भारत के भी कई वीडियो चैनल ने इस साल अपनी वीडियो से जमकर तारीफें बटोरी हैं, जिसे देखने, शेयर करने और लाइक या कमेंट करने में लोगों ने कोई कोताही नहीं बरती है.
भारत में टॉप पर ट्रेंड करने वाले इन वीडियो की लिस्ट यूट्यूब की तरफ से शेयर की गई है, जिसकी पूरी-पूरी संभावना है कि इन वीडियो को लाखों लोगों की तरह आपने भी देखा ही होगा.
बीबी की वाइन्स के वीडियो, मेक जोक ऑफ की कनपुरिया मस्ती, और अद्भुत रंगोली बनाने वाले रंगोली के वीडियो को इस साल शायद ही किसी ने नहीं देखा हो! अगर ऐसा है तो आपके पास एक बार फिर ऐसा मौका है जिससे आप बीत रहे साल के उन तमाम शानदार वीडियो को फिर सकते हैं.
देखें टॉप यूट्यूब वीडियोज की लिस्ट
1. इस लिस्ट में बीबी की वाइन्स की ' ग्रुप स्टडी' नंबर 1 पर है.
2. भारतीय स्कूल ऑफ कॉमर्स का 'जिमिक्की कम्माल' का डान्स परफॉर्मेंस दूसरे स्थान पर है.
3. मेक जोक ऑफ की तरफ से बनाया गया 'चाचा के पटाखे' तीसरे स्थान पर है.
4. अमित भड़ाना का वीडियो 'दैट डंब फ्रेंड इन एवरी ग्रूप' लिस्ट में चौथे स्थान पर है.
5. पूजा टोटाला द्वारा बनाया गया यूनीक रंगोली डिजाइन इस लिस्म में पांचवे स्थान पर है.