बेंगलुरु: कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस सरकार को कमजोर करने की कोशिशों की आशंकाओं के बीच, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि केंद्रीय नेताओं ने पार्टी की राज्य इकाई को एचडी कुमारस्वामी सरकार को 'अस्थिर' करने के लिए किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं होने के लिए कहा है.


येदियुरप्पा ने गठबंधन के सहयोगियों से राज्य के विकास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा और यह साफ किया कि उनकी पार्टी मौजूदा सरकार को गिराने के लिए कोई प्रयास नहीं करेगी.


लोकसभा चुनावों के बाद जेडीएस-कांग्रेस सरकार अपना विस्तार करके संभावित संकट को टालने की कोशिश कर रही है.


येदियुरप्पा ने कहा कि वह दिल्ली से आ रहे है और दिल्ली के नेताओं ने कहा है कि इस सरकार को अस्थिर करने के लिए किसी भी गतिविधि में शामिल न हों.


लोकसभा में नेता चुनने के लिए कांग्रेस ससंदीय दल की बैठक आज, थरूर या मनीष तिवारी को मिल सकती है जिम्मेदारी


मोदी कैबिनेट में कितने अमीर मंत्री और कितने गरीब? देखिए