लखनऊः उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए उपचुनाव के दौरान पोलिंग ऑफिसर रीना द्विवेदी एक बार फिर चर्चा के केंद्र में हैं. विधानसभा उप चुनाव में उनकी ड्यूटी लखनऊ में कृष्णानगर के महानगर इंटर कॉलेज में लगी थी. रीना द्विवेदी के साथ मतदाताओं ने जमकर सेल्फी ली. रीना द्विवेदी लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान पीली साड़ी पहनकर चुनावी ड्यूटी करने गई थीं.


पीली साड़ी में उनका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस बार रीना द्विवेदी को महानगर इंटर कॉलेज में ड्यूटी मिली थी. चुनावी ड्यूटी के दौरान वह पिंक कलर की साड़ी नजर आईं.


रीना लखनऊ के पीडब्लूडी विभाग में कनिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत हैं. वह देवरिया जिले की रहने वाली हैं. लोकसभा चुनाव के बाद रीना द्विवेदी के कई टिक-टॉक वीडियो भी वायरल हुए थे.


जानिए कौन हैं ये पीली साड़ी वाली महिला अधिकारी जिनकी तस्वीरें हो रही हैं वायरल