नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किए गए यस बैंक ( Yes Bank) के संस्‍थापक राणा कपूर (Rana kapoor) पर इस समय पूरे देश की नजरें बनी हुईं हैं. राणा कपूर अपने शानदार लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते थे. राणा कपूर के पास लंदन में ही नहीं भारत में भी काफी संपत्ति है. आज हम आपको राणा कपूर के मुंबई के एक ऐसे बंगले के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आप यकीनन चौंक जाएंगे.


दरअसल, यस बैंक के संस्‍थापक राणा कपूर के परिवार ने मुंबई में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर ऐंटीलिया के बगल में साल 2018 में घर खरीदा था. जिसकी कीमत साल 2018 में 128 करोड़ रुपये थी. उस समय इस बंगले ने मीडिया में काफी सुर्खियां हासिल की थी. ये बंगला बेहद आलीशान है. एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक यह भारत के 10 सबसे महंगे घरों में से एक है. ये बंगला मुबई के पॉश इलाके टोनी एल्टामाउंट रोड पर है.


इस बंगले में सिक्योरिटी का बेहद ध्यान रखा गया है. साथ ही यह सब सुविधाओं से लैस है. जहां यह बंगला स्थित है उस जगह सभी बड़े बिजनेसमैन रहते हैं. इस घर को कपूर की पत्‍नी बिंदू और एक निजी कंपनी के नाम पर खरीदा गया है.


बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में फंसे Yes Bank के संस्थापक और पूर्व सीईओ राणा कपूर 11 मार्च तक ईडी की कस्टडी में रहेंगे. राणा कपूर की पत्नी बिंदु कपूर और उनकी तीनों बेटियों रोशनी, राधा और राखी कपूर के साथ-साथ उनके एक दामाद आदित्य के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है.


ये भी पढ़ें:


Yes Bank Crisis: संस्थापक के ठिकानों पर CBI की छापेमारी, मुंबई में राणा कपूर की बेटियों का दफ्तर सील


Yes Bank मामले में नया खुलासा- राणा कपूर की बेटियों ने DHFL से लिया था 600 करोड़ का लोन