Yes Bank Crisis: संस्थापक के ठिकानों पर CBI की छापेमारी, मुंबई में राणा कपूर की बेटियों का दफ्तर सील
Yes Bank Crisis: यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर के परिवार पर आरोप है कि डीएचएफएल से 600 करोड़ रुपये की रिश्वत ली है. इससे पहले डीएचएफएल को करोड़ों का लोन दिया गया था. इस मामले की जांच सीबीआई और ईडी कर रही है. सीबीआई ने इसी के मद्देनजर छापेमारी की है.
Yes Bank Crisis: सीबीआई ने डीएचएफएल द्वारा यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर के परिवार को कथित रूप से 600 करोड़ रुपये की रिश्वत देने के मामले में 7 स्थानों पर छापेमारी की है. अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई अधिकारियों के दल मुंबई में आरोपियों के आवास और आधिकारिक परिसरों में तलाशी ले रहे हैं. सीबीआई ने राणा कपूर की बेटियों रोशनी और राधा के दफ्तर को भी सील कर दिया है.
उन्होंने बताया कि एजेंसी का आरोप है कि कपूर ने डीएचएफएल के प्रवर्तक कपिल वाधवन के साथ आपराधिक षड्यंत्र कर यस बैंक के माध्यम से डीएचएफएल को वित्तीय सहायता मुहैया कराई और उसके बदले राणा के परिवार के सदस्यों को अनुचित लाभ मिला.
CBI carries out searches at multiple locations in Yes Bank case: officials
— Press Trust of India (@PTI_News) March 9, 2020
सीबीआई की प्राथमिकी के अनुसार घोटाला अप्रैल और जून, 2018 के बीच शुरू हुआ, जब यस बैंक ने दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीएचएफएल) के अल्पकालिक ऋण पत्रों में 3,700 करोड़ रुपये का निवेश किया था.
उन्होंने कहा कि इसके बदले वाधवन ने कथित रूप से कपूर और उनके परिवार के सदस्यों को 600 करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया. उन्होंने कहा कि यह लाभ डीओआईटी अर्बन वेंचर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड को कर्ज के रूप में दिया गया.
Yes Bank मामले में नया खुलासा- राणा कपूर की बेटियों ने DHFL से लिया था 600 करोड़ का लोन