मुंबई: मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में यस बैंक के संस्थापक और पूर्व सीईओ राणा कपूर 11 मार्च तक ईडी की कस्टडी में हैं. वहीं अब उनके परिवार के सदस्य भी जांच के घेरे में आ गए हैं. राणा कपूर की पत्नी बिंदु कपूर और तीनों बेटियों राधा, रोशनी और राखी कपूर के साथ-साथ उनके एक दामाद आदित्य के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है. इस बीच गांधी परिवार और राणा कपूर का लिंक भी सामने आया है. प्रियंका गांधी की पेंटिंग यस बैंक के संस्थापक और पूर्व सीईओ राणा कपूर ने 2 करोड़ में खरीदी थी. इसको लेकर बीजेपी, कांग्रेस पर आरोप लगा रही है.


प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों का कहना है कि यस बैंक के पूर्व सीईओ राणा कपूर द्वारा साल 2018 में हुई वित्तीय अनियमितताओं की जांच ईडी कर रही है. मौजूदा जांच दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड डीएचएफएल को 3700 करोड़ का लोन देने और उसके बदले डीएचएफएल कंपनी द्वारा डू इट अर्बन वेंचर इंडिया लिमिटेड कंपनी को 600 करोड़ रुपए लेने देने के मामले की जांच हो रही है, जिस कंपनी का मालिकाना हक राणा कपूर की तीनों बेटियों के पास है.


सूत्रों के मुताबिक ईडी की जांच का दायरा अभी फिलहाल वित्तीय वर्ष 2017 से 2019 (2 साल) के बीच का है, जिसके बैलेंस शीट और ट्रांजैक्शन के आधार पर जांच की जा रही है. सूत्रों ने यह भी बताया कि यूपीए-2 के कार्यकाल में यस बैंक द्वारा लोन देने के मामले में या किसी प्रकार का प्रभाव डालने के मामले में किसी बड़े नेता के लिंक का उपयोग किया गया है. अनियमितताओं में ऐसी बात सामने आती है तो भविष्य में जांच की जा सकती है, हालांकि अभी तक ऐसा कुछ लिंक नजर नहीं आया है.


राणा कपूर द्वारा पेंटिंग खरीदने के मायने क्या?


प्रियंका गांधी वाड्रा की यह पेंटिंग राणा कपूर ने दो करोड़ रुपए में साल 2010 में खरीदी थी. यह एमएफ हुसैन की बनाई हुई पेंटिंग थी जो पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दी गई थी, जिसकी नीलामी प्रियंका गांधी ने कराई थी. प्रियंका गांधी ने साल 2010 के इनकम टैक्स फाइल में इसकी जानकारी भी आधिकारिक तौर पर दी है.


साल 2010 में देश में यूपीए 2 की सरकार थी. आरोप है इस दौरान राणा कपूर ने अपने यस बैंक को बढ़ाने और बिजनेस में दिल्ली तक संबंध बेहतर करने के लिए प्रियंका गांधी की पेंटिंग खरीदी थी. इस पेंटिंग की कीमत दो करोड़ देकर राणा कपूर और यस बैंक तत्कालीन यूपीए सरकार के गुड बुक में आना चाहते थे. गौरतलब है कि साल 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले तक यस बैंक का बैड लोन आंकड़ा 55633 करोड़ पहुंच गया था. यह जांच का विषय है कि क्या प्रियंका गांधी की पेंटिंग खरीद कर राणा कपूर द्वारा संबंध बनाने की कोशिश थी और भविष्य में किसी लेनदेन में इस संबंध का उपयोग किया गया. इस पेंटिंग के जरिए किसी को गलत तरीके से लाभ नहीं पहुंचाया गया ?


राणा को महंगी पेंटिंग्स का है शौक


राणा कपूर नामी वस्तुओं को रखने के बहुत शौकीन हैं. अपने बैंक को ब्रांड बनाने, यस बैंक का बॉलीवुड और क्रिकेट में आईपीएल (यस बैंक मैक्सिमम सिक्सस स्पॉन्सर) के माध्यम से प्रचार करने और महंगी चीजों को रखने का शौक है. महंगी पेंटिंग, आर्ट वर्क, महंगी कार, महंगी घड़ियां और भारत और लंदन में प्रॉपर्टी खरीदना, निवेश करना यह राणा कपूर को पसंद है. प्रियंका गांधी द्वारा नीलाम की गई पेंटिंग एमएफ हुसैन द्वारा बनाई गई थी और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पास थी यह अपने आप मे नायाब है.


ये भी पढ़ें


हिरासत में बीतेगी Yes Bank के संस्थापक राणा कपूर की होली, परिवार पर भी शिकंजा कसा


कांग्रेस ने माना प्रियंका गांधी ने राणा कपूर को बेची थी एमएफ हुसैन की पेंटिंग लेकिन सरकार से पूछे ये सवाल