श्रीनगर: गलवान घाटी और पैंगोंग सो के बाद अब चीन चांगथांग में भारत की ज़मीन पर क़ब्ज़ा करने की कोशिश कर रहा है. इस बार चीनी नागरिक और बिना वर्दी के सैनिकों के ज़रिए ज़मीन हथियाने की कोशिश हो रही है. दरअसल चुसूल के काउंसलर कोनचोक स्टैंज़िन ने हाल में सामने आए वीडियो को सही बताते हुए दावा किया है कि 20 दिसंबर को चीनी नागरिक और बिना वर्दी के चीनी सैनिक भारतीय क्षेत्र में आए थे.


कोनचोक स्टैंज़िन (Konchok Stanzin) ने कहा, "20 दिसंबर को चीनी नागरिकों और बिना वर्दी के चीनी सैनिकों ने चांगथांग-निमू में गांव की ज़मीन पर क़ब्ज़े की कोशिश की. जिसको लद्दाख प्रशासन, पुलीस और ITBP के जवानों ने विफल कर दिया. चीनी नागरिक दो गाड़ियों में आए थे और भारतीय इलाके को अपना बता रहे थे."



कोनचोक स्टैंज़िन ने बताया है कि चीनी नागरिकों और बिना वर्दी में आए चीनी सैनिकों को तहसीलदार ने सेना की मदद से भगा दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार गलवान के बाद चीनी सेना अब इसी तरह ज़मीन पर कब्ज़ा करने की कोशिश कर रही है. पहले अपने लोगों को ख़ाली पड़े इलाकों में बसाया जा रहा है और बाद में उसे अपना इलाक़ा बताने का प्रयास होता है.


ये भी पढ़ें:


कोरोना काल में पार्टी कर रहे थे हाई प्रोफाइल सितारे, मुंबई पुलिस ने मारा छापा तो पीछे के दरवाजे से भागे 


कोरोना पॉजिटिव हुईं रकुलप्रीत सिंह की अपील- 'मेरे टच में आए सभी लोग कोरोना टेस्ट कराएं'