जम्मू-कश्मीर में हुए हमलों के पीछे जैश-ए-मोहम्मद का हाथ: DGP वैद्य
श्रीनगर: कल शाम जम्मू-कश्मीर में हुए ताबड़तोड़ हमले के पीछे आतंकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद का हाथ है. ये खुलासा जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी एसपी वैद्य ने किया है. एसपी वैद्य ने कहा है कि हम कश्मीर घाटी में हालात पूरी तरह नियंत्रण में है.
ताबड़तोड़ आतंकी हमलों से कांपा कश्मीर, एक CRPF अफसर, 13 जवान घायल
डीजीपी एसपी वैद्य ने बताया, ‘’हिजबुल मुजाहिद्दीन यहां बड़ी संख्या में सक्रिय है लेकिन हमारे सूत्रों के मुताबिक कल का हमला जैश-ए-मोहम्मद ने किया है.’’ उन्होंने बताया है कि इस हमले की जिम्मेदारी हिजबुल मुजाहिद्दीन ने ली लेकिन ये गलत है कल का हमला जैश ए मोहम्मद ने ही करवाया था.’’
Hizbul Mujahideen has larger presence but yesterday's incidents were carried out by Jaish-e-Mohammed as per our intelligence reports-J&K DGP pic.twitter.com/mpFBsn5FvJ
— ANI (@ANI_news) June 14, 2017
एसपी वैद्य ने आगे बताया, ‘’रिपोर्ट पूरी तरह से सही है, सब कुछ नियंत्रण में है लेकिन त्राल में सीआरपीएफ के कैंप में ग्रेनेड से हमला हुआ है और रात में एक राइफल ग्रेनेड से पुलिस स्टेशन पर भी हमला हुआ था.’’ उन्होंने कहा, ‘’दो सिपाहियों को थोड़ी चोट आयी है और सीआरपीएफ के नौ जवानों को भी चोट आई है, अभी वो सभी खतरे से बाहर हैं.’’
जम्मू-कश्मीर में बीती रात ताबड़तोड़ आतंकी हमलों से कश्मीर घाटी कांप उठी. आतंकियों ने कल कश्मीर में 6 हमले ग्रेनेड से किए, जिसमें 13 जवान घायल हुए हैं.
जम्मू-कश्मीर में कल अलग-अलग जगह शाम साढ़े छह बजे से रात साढ़े 11 बजे तक आतंकियों ने सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के छह ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें दो दर्जन से ज्यादा जवान बुरी तरह जख्मी हुए हैं, जबकि अनंतनाग में हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज मुजफ्फऱ हुसैन के दो सुरक्षा गार्ड को आतंकियों ने गोली मार दी और चार हथियार छीन लिए.
आतंकियों की तलाशी के लिए सर्च ऑपरेशन जारी
आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल, पडगामपोरा, पहलगाम के सरनाल, सोपोर के पाजलपुरा और अनंतनाग में सुरक्षाबलों और सेना के ठिकानों को निशाना बनाया. पांच घंटे के अंदर हुए छह आतंकी हमलों के बाद पूरी कश्मीर घाटी में अलर्ट बढ़ा दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर आतंकियों की तलाशी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.