भारतीय सेना ने किया हिम मानव 'येति' की मौजूदगी का दावा, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रहा है मजाक
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे लेकर ट्विटर पर लिखा, ''ऐसा लगता है कि 'अच्छे दिन' #Yeti की तुलना में अधिक मायावी हैं.''
नई दिल्लीः भारतीय सेना ने पहली बार हिममानव 'येति' की मौजूदगी का दावा किया है. अपने दावे के साथ आर्मी ने कुछ तस्वीरें भी ट्विटर के जरिए शेयर की हैं. तस्वीरों में साफ-साफ दिख रहा है कि बर्फ पर कुछ निशान बने हुए हैं. सेना के मुताबिक यह निशान 'येति' के पैरों के हो सकते हैं. सेना के इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर जमकर चुटकी ले रहे हैं और अलग-अलग तरह के तर्क दे रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे लेकर ट्विटर पर लिखा, ''ऐसा लगता है कि 'अच्छे दिन' #Yeti की तुलना में अधिक मायावी हैं.''
It seems that "Acche Din" are more elusive than the #Yeti https://t.co/fUS9AuGyks
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 30, 2019
भावना नाम की एक यूजर ने मजाकिया ट्वीट करते हुए कहा, ''क्या किसी ने निकटतम मतदान केंद्र की जांच की? हो सकता है कि वह सिर्फ एक जिम्मेदार नागरिक हो! #Yeti
Did anyone check the closest polling booth? Maybe he's just being a responsible citizen! #Yeti https://t.co/SEvF6m1wxV
— Bhavana Jaiswal (@bhavanajaiswal) April 30, 2019
शांतनु चिकारा नाम के यूजर ने कहा कि ''यह देर से अप्रैल फूल डे मजाक है, है ना?''
This is a late April Fools' Day joke, right? https://t.co/YQ52hfctHu
— Shantanu Chikara (@ShantanuChikara) April 30, 2019
कुनाल कोहली ने ट्वीट किया कि ''यह काफी रोमांचक है. मुझे तिब्बत में #टिनटिन की याद दिलाता है.
भक्त अवर नाम के यूजर ने इसे लेकर कहा- BREAKING: #Yeti के पास आधार कार्ड है. बॉयोमीट्रिक्स देश भर में नौ अन्य लोगों के साथ मेल खाता है. इसके अलावा कुछ लोगों ने आईपीएल में विराट कोहली की टीम आरसीबी से जोड़कर भी इसका मजाक बनाया.This is quite exciting. Reminds me of #tintin Tintin in Tibet. https://t.co/k5d1IJZDUl
— kunal kohli (@kunalkohli) April 30, 2019
क्या होता है येति की शक्ल? विशालकाय वानर जैसा दिखने वाले येति को इंसानों का ही पूर्वज माना जाता है. साल 1832 में पहली बार एक पर्वतारोही ने उत्तर नेपाल में दो पैरों पर चलने वाले महा वानर को देखने का दावा किया था. तब से आज तक हिम मानव की कहानी कही और सुनाई जाती रही है, लेकिन इसके असल में होने के सबूत पहली बार सामने आए हैं. यह भी देखेंIndian Army: There might be an #Yeti in real#RCB Fan: pic.twitter.com/Ucc1LOzmsM
— P R O F. A M L A N (@YodellingExpert) April 30, 2019