(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रामदेव बोले- देश के मुसलमान ‘देशभक्त’, लेकिन कुछ देते हैं मोदी-अमित शाह का सिर काटने की धमकी
रामदेव ने कहा- हमारे देश में कई बार ऐसे बयान दिए जाते हैं, जिन्हें बाद में पाकिस्तान की संसद में कोट किया जाता है. ऐसे बयानों से बचने की जरूरत है.रावदेव ने कहा- पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह स्पष्ट कर चुके हैं. सीएए को लेकर भय पैदा किया जा रहा है. लोगों को गलत दिशा में मोड़ा जा रहा है. इसमें कुछ राजनीतिक दल और विदेशी शक्तियां शामिल हैं.
हरिद्वार: योगगुरु बाबा रामदेव ने देश में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), एनआरसी और जामिया-जेएनयू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा को लेकर आज कई बड़े बयान दिए हैं. सीएए को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर रामदेव ने कहा कि जिस तरह से विरोध हो रहा है, ऐसा लग रहा है कि देश में अराजकता के अलावा कुछ हो ही नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि देश में मुसलमान देशभक्त भी हैं.
मुस्लिम समाज को बदनाम न करें- रामदेव
बाबा रामदेव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी कंपनी पतंजलि के एजेंडे को सामने रखा. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. एक सवाल के जवाब में बाबा रामदेव ने कहा, ‘’इस देश में देशभक्त मुसलमान भी है, लेकिन कुछ लोग कभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सिर काटने की धमकी देते हैं कभी गृह मंत्री अमित शाह का. मैं मुस्लिम समाज से आग्रह करूंगा कि ऐसे लोगों के बीच जाएं और इसका विरोध करें ताकि पूरे मुस्लिम समाज को बदनाम न किया जा सके.’’
विरोध-प्रदर्शन करना छोड़े जेएनयू के छात्र- रामदेव
रामदेव ने यह भी कहा, ‘’हमारे देश में कई बार ऐसे बयान दिए जाते हैं, जिन्हें बाद में पाकिस्तान की संसद में कोट किया जाता है. ऐसे बयानों से बचने की जरूरत है.’’ उन्होंने कहा, ‘’मैं जेएनयू के छात्रों से कहूंगा कि ये विरोध प्रदर्शन छोड़ देना चाहिए. अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें और राष्ट्रनिर्माण में सहयोग करें.’’
सीएए के पीछे विदेशी शक्तियां भी शामिल- रामदेव
रामदेव ने कहा, ‘’मैं राजनीतिक दलों से कहना चाहता हूं कि संविधान ने नरेंद्र मोदी सरकार को पूर्ण बहुमत दिया है. इसलिए राष्ट्रनिर्माण में सरकार का सहयोग करें.’’ सीएए पर रावदेव ने कहा, ‘’पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह स्पष्ट कर चुके हैं. सीएए को लेकर भय पैदा किया जा रहा है. लोगों को गलत दिशा में मोड़ा जा रहा है. इसमें कुछ राजनीतिक दल और विदेशी शक्तियां शामिल हैं.’’
यह भी पढें-
पीएम मोदी बोले- ‘मैं अपने शरीर के पसीने से करता हूं मालिश, इसलिए चमकता है मेरा चेहरा’
CAA-NRC: पूर्वजों की मज़ार पर रोए कांग्रेस नेता, कहा- ‘इनको भी कब्र से निकालकर डिटेंशन सेंटर में रखा जाए’ दिल्ली: वोटिंग को ‘भारत-पाकिस्तान मुकाबला’ बताने पर कपिल मिश्रा को EC का नोटिस, अब कहा- सत्य पर अडिग हूं