नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ की है. बाबा रामदेव ने कहा है कि देश में पीएम मोदी और अमित शाह का कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा है कि देश को जैसा नेतृत्व चाहिए था, वैसा मिल रहा है. रामदेव ने यह भी कहा है कि देश में राम मंदिर केवल पीएम मोदी और अमित शाह ही बनवा सकते हैं.


देश मे कोई अराजकता नही फैलने देंगे मोदी और शाह- रामदेव


बाबा रामदेव ने कहा, ‘’राम मंदिर बनना अब सुनिश्चित है. यह हमारे आत्मसम्मान का मसला है. राम मंदिर भी सिर्फ मोदी और अमित शाह ही बनवा सकते है. वे देश मे कोई अराजकता नही फैलने देंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘’देश में आर्थिक चुनोतियां हैं, लेकिन उनका सामना करने के लिए मजबूत सरकार आवश्यक है. कुछ आर्थिक नीतियों में बदलाव जरूरी है, वह बदलाव मोदी कर रहे हैं.’’


महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनना तय- रामदेव


रामदेव ने कहा, ‘’महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनना तय है. विपक्ष नेतृत्व विहीन है. फडणवीस बड़े बहुमत से शिवसेना के साथ सरकार बनाएंगे.’’ हालांकि उन्होंने कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे को भी जनसमर्थन मिल रहा है.


सावरकर को भारत रत्न देने के विवाद को लेकर रामदेव ने कहा, ‘’सावरकर ने जेल में अनेक यातनाएं झेली थी. आजादी में सावरकर का बड़ा योगदान है.’’ उन्होंने कहा, ‘’देश को वैचारिक दिशा देना, अपने ऊपर गौरव करना और हिंदुत्व की बात करना क्या अपराध है.’’


सावरकर को भारत रत्न देना ही है- रामदेव


रामदेव ने आगे कहा, ‘’पूर्व प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) भी बेशर्मी से बोलते है कि हिंदुत्व की विचारधारा से सहमत नहीं है. क्या इस्लाम और ईसाइयत से सहमत हों क्या.’’ उन्होंने कहा, ‘’देश में हिंदुत्व की बात करना गलत है और इस्लाम और ईसाइयत की बात करना सही है. अब तो सावरकर को भारत रत्न देना ही है.’’


यह भी पढ़ें-

कमलेश तिवारी हत्याकांड: आरोपी मौलाना अनवारुल हक गिरफ्तार, सिर कलम करने पर रखा था 51 लाख का ईनाम

VIRAL VIDEO: गंभीर रहने वाले ओवैसी का दिखा अलग रूप, मंच पर अचानक लगाने लगे ठुमके


अफगानिस्तान: मस्जिद के अंदर धमाकों में अबतक 62 लोगों की मौत, किसी ने नहीं ली धमाकों की जिम्मेदारी

महाराष्ट्र चुनाव: सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने शुरू की राजनीतिक पारी, शिवसेना में हुए शामिल