Ayodhya Ram Mandir Inauguration: नए राम राज्य की हो रही शुरुआत, अपवादों को छोड़ दें तो विश्व के 200 करोड़ भक्त खुश- प्राण प्रतिष्ठा से पहले बोले स्वामी रामदेव
Yog Guru Ramdev on Ayodhya Ram Mandir Inauguration: यूपी के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए 800 से अधिक खास मेहमानों को बुलाया गया है.
![Ayodhya Ram Mandir Inauguration: नए राम राज्य की हो रही शुरुआत, अपवादों को छोड़ दें तो विश्व के 200 करोड़ भक्त खुश- प्राण प्रतिष्ठा से पहले बोले स्वामी रामदेव Yog Guru Ramdev on Ayodhya Ram Mandir Inauguration Ayodhya Ram Mandir Inauguration: नए राम राज्य की हो रही शुरुआत, अपवादों को छोड़ दें तो विश्व के 200 करोड़ भक्त खुश- प्राण प्रतिष्ठा से पहले बोले स्वामी रामदेव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/22/45a166de6826997aeb2459676e56dcd11705903786512330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yog Guru Ramdev on Ayodhya Ram Mandir Inauguration: उत्तर प्रदेश (यूपी) के अयोध्या में योग गुरु स्वामी रामदेव ने राम मंदिर के उद्घाटन से पहले दावा किया कि इस समारोह के साथ नए राम राज्य का आगाज हो रहा है. अगर एक-दो अपवादों को छोड़ दिया जाए तो सारे संत-महात्माओं के साथ दुनिया के 200 से अधिक रामभक्त प्रसन्न हैं.
स्वामी रामदेव ने सोमवार (22 जनवरी, 2024) को मंदिर परिसर पहुंचने के बाद इस बारे में समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "जब रामलला टेंट में थे तब हम यहां तब आए थे. आज तो भव्य मंदिर बन रहा है. आज सनातन का नया इतिहास रचा जा रहा है. राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ नए 'राम राज्य' की शुरुआत हो रही है. एक दो अपवादों को छोड़ दें तो भारत के सारे संत-महात्माओं के अलावा हिंदू, सिख, जैन और बौध धर्म के लोगों के अलावा पूरी दुनिया के 200 करोड़ से अधिक रामभक्त खुश हैं."
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh | Yog Guru Ramdev says, "We came here when Ram Lalla was in a tent. Today, a grand temple is coming up. A new history of Sanatana is being created today. With the pranpratishtha at Ram Temple, a new beginning of 'Ram Rajya' is taking place..." pic.twitter.com/XwpKg8p5nn
— ANI (@ANI) January 22, 2024
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)