नई दिल्ली: योगगुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि आज एक और क्षेत्र में कूद गई है. अब ये दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में डेयरी प्रोडक्ट्स भी बेचेगी. इससे जुड़ी एक मुहिम 'समर्थ भारत, स्वस्थ भारत' के एक प्रोग्राम के दौरान 3000 लोगों की उपस्थिति में गाय के दूध, दही, छाछ और पनीर जैसे उत्पादों की बिक्री का कार्यक्रम लॉन्च किया गया.


12000 करोड़ का रहा पतंजलि का टर्नओवर
इस दौरान रामदेव ने कहा, "इस मुहिम का हिस्सा 56,000 रिटेलर हैं जो दूध के प्रोडक्ट उपलब्ध कराएंगे. यूरिया रहित जानवरों का चारा भी लॉन्च कर रहे हैं ताकि लोग शुद्ध दूध का उत्पादन कर सकें. अगले साल गाय के दूध का उत्पादन 10 लाख लीटर करने का लक्ष्य रखा गया है." उन्होंने ये भी कहा कि पतंजलि का टर्न ओवर पिछले साल 12,000 करोड़ का रहा है.


40 रुपए लीटर मिलेगा पतंजलि दूध
रामदेव ने जानकारी दी कि पतंजलि गाय का शुद्ध दूध बाजार की कीमत से दो रुपये सस्ता यानी 40 रुपये लीटर में उपलब्ध करवाएगी. कल से चार लाख लीटर से ज़्यादा शुद्ध गाय का दूध बाजार में उपलब्ध होगा. इस दौरान आलू के फिंगर चिप्स, फ्रोजेन सब्ज़िया भी लॉन्च की गईं. टेबल बटर और हर्बल फ्लेवर्ड मिल्क भी जल्द लॉन्च किया जाएगा. उन्होंने इन उत्पादों को "ईज़ी टू डाइजेस्ट" प्रोडक्ट कहा है.


20,000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा
वहीं, उन्होंने ये भी कहा है कि इससे एक लाख किसानों को सीधा फायदा होगा और 20,000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा. बाबा ने आरोप लगाया कि बीकानेर और शेखावाटी इलाकों के किसानों से दूध इकठ्ठा कर लाया जाता है लेकिन उन्हें वैसी कीमत नहीं दी जाती. आगे कहा कि जब उन्होंने इन क्षेत्रों के किसानों से दूध लेना शुरू किया तो दूसरी कंपनियों ने किसानों को 3 से 4 रुपये ज्यादा देना शुरू कर दिया. वहीं, उन्होंने ये जानकारी भी दी कि पीने का शुद्ध पानी मिले इसके लिए पतंजलि 'दिव्य जल' भी लॉन्च किया गया है.


सफल होने वाला फैसला
आपको बता दें कि योग की सफलता के बाद दवाओं का व्यापार शुरू करने वाली पतंजलि एक स्थापित ब्रांड है और एक कंपनी के तौर पर ये सैंकड़ों दवाओं के अलावा फास्ट फूड से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स तक का सफल बिजनेस कर रही है. लोगों के बीच इसके टूथपेस्ट, मंजन जैसे कई उत्पाद बहुत फेमस हैं और घरेलू इस्तेमाल के लिए लोग रामदेव की कंपनी के उत्पादों पर भरोसा करते हैं. ऐसे में डेयरी के बिजनेस में बाबा का आना बिजनेस के लिहाज़ से सही साबित होने वाला फैसला लगता है.


इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुआ. इसमें शामिल होने वाले 3000 लोगों में वो लोग भी शामिल थे जो रामदेव के इस रिटेल चेन का हिस्सा हैं. बताया गया है कि इस रिटेल चेन का हिस्सा गांव से लेकर शहर तक के लोग हैं.


ये भी देखें


घंटी बजाओ: गन्ना किसानों पर योगी जी की उल्टी वाणी ! गन्ना छोड़ किसान क्यों बेचें सब्जी?