नई दिल्ली: एबीपी न्यूज़ के खास शो जन मन धन कॉन्क्लेव में बाबा रामदेव ने नोटबंदी पर कहा कि अगर इसके साथ कुछ और कड़े कदम उठाए जाते तो इससे और ज्यादा लाभ मिलता. स्वामी रामदेव ने कहा, ''नोटबंदी से देश को लाभ हुआ है. इससे जो भी पैसा आया है, सरकार को इस पैसे को देश की जनता के लाभ के लिए इस्तेमाल करना चाहिए.''


स्वामी रामदेव ने कहा, ''सात साल पहले जब मैंने नोटबंदी का प्रस्ताव राष्ट्रीय स्तर पर रखा था तब मेरा लोगों ने मजाक उड़ाया था. लेकिन मैंने इसके साथ कुछ और भी प्रस्ताव रखे थे. इसके तीन बड़े पहलू थे. पहली बात थी कि बड़े नोट को बंद करो, दूसरी बात या तो आप ट्रांजेक्शन टैक्स से सिंगल टैक्स सिस्टम ले आओ या फिर टैक्स कम करो और तीसरी बात डॉक्टर्स, वकील, माइनिंग आदि से जुड़े लोगों के पास काला धान है उस पर भी काम होना चाहिए. मैं कहता हूं कि एफडीआई कालेधन की चाबी है. इसीलिए मैं कहता हूं, कि अगर इसके इर्द गिर्द कुछ कड़े कदम उठाए जाते तो और भी अधिक लाभ मिलता है."



कैशलेस इंडिया के सवाल पर बाबा रामदेव ने कहा, "देश में कैशलेस इंडिया की जरूरत है. देश एकदम से कैशलेस नहीं हो सकता. लेकिन धीरे धीरे जरूर कैशलेश हो जाएगा. आज गांव का आदमी गांव में जरूरत की सिक्फ दो प्रतिशत चीजें ही खरीदता है. बाकी का सामान शहर आकर खरीदता है. शहर में कैशलेस की व्यवस्था है. गांव में भी जल्द से जल्द कैश लेश के इंतजाम किए जा रहे हैं. देश पूरी तरह कैशलेस हो जाएगा ये बात ना मोदी जी ने कही ना मैंने कही.''


विदेश में कालेधन के सवाल पर रामदेव ने कहा, "विदेश में कालेधन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. सरकार अभी विदेश में कालेधन पर साइलेंट मोड पर है.'' स्वामी रामदेवा ने कहा, ''मैंने मोदी जी से ना कोई मंत्री पद लिया और ना ही मुझे सरकार से कोई सम्मान चाहिए. मैंने अपनी बात मर्यादा के तहत ही कही. नोटबंदी से जिन लोगों को तकलीफ हुई है उन्हें अब कुछ सम्मान जरूर मिलना चाहिए.''


स्वामी रामदेव ने मंच पर सूर्य नमस्कार समेत कई योग आसन करके दिखाए. बाबा रामदेव ने कहा कि देश का हर जवान अगर सुबह आधा घंटा योग करे तो सभी तरह के नशे के दूर हो जाएगा.