योग सम्मेलन Live: खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा- योग एक ऐसी दवाई है जिसपर आपका कोई खर्चा नहीं
एबीपी न्यूज के योग सम्मेलन में विशेषज्ञ योग से अपने जीवन को बेहतर बनाने के तरीके बता रहे हैं.
योग के जरिए अपने श्वसन तंत्र को मजबूत बनाएं. होलिस्टिक हीलर डॉक्टर लारा शाह ने योग गुरु हंसा योगेंद्र से की बातचीत.
महामारी के बीच इम्यूनिटी बढ़ाने और स्ट्रेस भगाने के लिए आजमाएं ये 5 योग आसन
योग आपको कैसे बनाएगा सफल? योग सम्मेलन में लाइफ स्टाइल कोच ग्रैंडमास्टर अक्षर LIVE
योग के जरिए अपने फेफड़ों को मजबूत करिए. योग गुरु सुनील सिंह से सांस से जुड़ी परेशानी को दूर करने वाले आसन सीखिए.
योग सम्मलेन में योग गुरु सुनील सिंह LIVE
योग को कैसे बनाएं अपनी डेली लाइफ का हिस्सा? योगा टीचर अभिजाता अयंगर से जानिए
सांस, सेहत और योग का क्या है रिश्ता?
एबीपी न्यूज के योग सम्मेलन कार्यक्रम में युवा और खेल मंत्री किरण रिजिजू ने महान धावक मिल्खा सिंह की आखिरी इच्छा पूरी करने का वादा किया है.
खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा- योग एक ऐसी दवाई है जिसके लिए आपको कोई खर्चा नहीं करना है.
युवा और खेल मंत्री किरण रिजिजू ने एबीपी न्यूज पर कहा, 'आज घर-घर तक योग पहुंच गया है. हमारी कोशिश होनी चाहिए कि योग को हम अपनी जिंदगी का हिस्सा बना लें. एक खिलाड़ी के लिए भी योग जरूरी होता है. ज्यादातर खिलाड़ी प्रेक्टिस के बाद योगा करते हैं. स्वस्थ जीवन के लिए योग बहुत जरूरी है. इस बार 21 जून को घर पर ही सब योग करके नया रिकॉर्ड कायम करें.'
चीन में योग का प्रसार करने वाले योग एक्सपर्ट सोहन सिंह से जानिए इम्यूनिटी बढ़ाने वाले आसन
'योग सम्मेलन' में देश के खेल मंत्री किरण रिजिजू LIVE
योगाचार्य अमृत राज से जानिए कोरोना काल में खुद को कैसे रखें हेल्दी
कोरोना से लड़ने में योग कैसे करेगा मदद? चीन में योग का प्रसार करने वाले योग एक्सपर्ट सोहन सिंह से जानिए
एबीपी न्यूज पर योग सम्मेलन जारी, विशेषज्ञ बता रहे हैं योग से अपने जीवन को बेहतर बनाने के तरीके
योगाचार्य अमृत राज ने एबीपी न्यूज पर कहा, 'खुश रहने से हमारी इम्युनिटी बढ़ती है. अगर हम रोजाना योग करने की आदत बना लेते हैं हम स्वस्थ रहते हैं. खुश रहना भी एक कला है. स्माइल करने में कंजूसी नहीं करनी है.'
बैकग्राउंड
नई दिल्ली: दुनियाभर में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर एबीपी न्यूज 'योग सम्मेलन' का आयोजन कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2021 के मौके पर कोरोना संकट के बीच योग व आयुर्वेद की भूमिका और महत्व पर सबसे बड़ी चर्चा शुरू हो गई है. विशेषज्ञ बता रहे हैं आखिर कैसे कोरोना के खिलाफ इस जंग में इम्यूनिटी सबसे बड़ा हथियार बनेगी. एबीपी न्यूज पर सुबह 9 बजे से ये कार्यक्रम दिखाया जा रहा है.
योग दिवस दुनियाभर में पहली बार 21 जून 2015 को मनाया गया और तबसे हर साल उस दिन को योग दिवस के तौर पर मनाया जाता है. बता दें संयुक्त राष्ट्र महासभा में 11 दिसंबर 2014 को घोषणा की गई थी कि हर साल 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ मनाया जाएगा.
योगी ने इस साल 'घर से योग' का किया आग्रह
इस साल 21 जून को होने वाला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस इस बार 'योग फ्रॉम होम' होने जा रहा है. मौजूदा महामारी की स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल के तहत घर पर रहने और परिवार के साथ योग करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि इस दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना भी जरूरी होगा.
महामारी और स्कूलों के बंद रहने के मद्देनजर स्कूलों में योग कार्यक्रम नहीं होंगे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस आयोजन को प्रचारित करने का निर्देश दिया और इस तथ्य को महामारी में योग सभी के लिए फायदेमंद है. सरकार ने ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित करने का निर्णय लिया है जिसका प्रचार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह का 91 साल की उम्र में कोरोना से निधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -